झारखंड स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 26 से
रांची जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में दूसरी झारखंड स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉल में 26 से 28 जुलाई तक किया जा रहा है.
रांची. रांची जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में दूसरी झारखंड स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉल में 26 से 28 जुलाई तक किया जा रहा है. इसमें बालक व बालिका अंडर-11, 13, 15 व 17 व 19 और पुरुष व महिला सिंगल्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं. एक खिलाड़ी अधिकतम तीन इवेंट में ही शामिल हो सकता है. 20 जुलाई को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जायेगी. रांची जिला के सचिव सुदीप्ता मुखर्जी ने बताया कि ईमेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया शुरू कर रहा मोटर बाइकिंग अभियान
रांची. युवाओं के बीच रोमांचक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा लेह लद्दाख में युगल और सोलो बाइकर्स के लिए राष्ट्रीय मोटर बाइकिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान में लेह लद्दाख के सबसे आकर्षक गंतव्य शामिल है. इसमें पांगोंग झील, चांगला पास, नुब्रा घाटी, श्योक घाटी, खारदुंगा ला पास, विभिन्न मठ, संगम, मैग्रेटिक हिल, हॉल ऑफ फेम, गुरुद्वारा पत्थर साहिब सहित अन्य शामिल है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए सीटें 22 जुलाई, 27 जुलाई, एक अगस्त, छह अगस्त, 11 अगस्त, 16 अगस्त, 26 अगस्त, 31 अगस्त, पांच सितंबर और 10 सितंबर के लिए उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए स्टेट चेयरमैन शिवेंद्र दुबे से संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है