10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाअष्टमी की झांकी आज

आज महाअष्टमी की झांकी निकलेगी़ झांकी में भगवान विष्णु के दशावतार से लेकर श्रीराम दरबार आकर्षण का केंद्र होगा़

रांची. आज महाअष्टमी की झांकी निकलेगी़ झांकी में भगवान विष्णु के दशावतार से लेकर श्रीराम दरबार आकर्षण का केंद्र होगा़ झांकी शाम छह बजे से निकलने लगेगी़ इस वर्ष महावीर शृंगार समिति कार्टसराय रोड की झांकी में भगवान विष्णु का दशावतार दिखेगा. हरमू पंच मंदिर की झांकी में राजा दक्ष की ओर से सभी देवी-देवताओं को आमंत्रण दिये जाने और भगवान शिव व माता पार्वती को आमंत्रण नहीं भेजे जाने का दृश्य दिखेगा.

श्रीराम शृंगार समिति कार्टसराय रोड की ओर से सीता स्वयंवर की झांकी दिखायी जायेगी. शिव महावीर मंदिर किशोरगंज की भी झांकी भव्य होगी. साथ ही नव जागृति संघ डेली मार्केट, प्रगति मंडल लेक रोड, नव कला मंदिर थड़पखना, नूतन महावीर मंडल गुदड़ी, महावीर मंडल कांके, श्री राम नगर महावीर मंडल सीएमपीडीआइ, महावीर मंडल जयप्रकाश नगर, महावीर मंदिर जयप्रकाश नगर, नवयुवक संघ इंद्रपुरी रातू रोड, बिहार युवक संघ जालान रोड की तरफ से भी झांकी निकाली जायेगी.

इधर, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने अलबर्ट एक्का चौक के पास भगवान राम का भव्य दरबार सजाया गया है. यहां भगवान की सभी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होंगी. 30 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. समिति की ओर से नवमी को सेवा शिविर लगाया जायेगा. भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा होगी. आयोजन में अध्यक्ष रमेश सिंह, संस्थापक सदस्य रामानंद ठाकुर आदि योगदान दे रहे हैं. मालूम हो कि अंतिम मंगलवारी को महाअष्टमी होने के कारण मंगलवारी जुलूस नहीं निकलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें