आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में टीएसी की होगी बैठक, सरना धर्मकोड समेत इन 11 विषयों पर होगी चर्चा
आज आदिवासी परामर्शदातृ समिति की बैठक होगी, इसमें आदिवासियों के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जायेगा. कल्याण विभाग ने टीएसी के सभी 17 सदस्यों को बैठक का एजेंडा उपलब्ध करा दिया है.
रांची : आदिवासी परामर्शदातृ समिति (टीएसी) की बैठक 27 सितंबर को होगी. प्रोजेक्ट भवन में दिन के तीन बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. मौके पर आदिवासियों के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जायेगा. कल्याण विभाग ने टीएसी के सभी 17 सदस्यों को बैठक का एजेंडा उपलब्ध करा दिया है. बैठक में 11 विषयों पर चर्चा की जायेगी.
जाति प्रमाण पत्र बनाने में होनेवाली परेशानियों को देखते हुए आदिवासियों के लिए जीवन में एक ही बार जाति प्रमाण पत्र बनाने की अनुमति देने पर विमर्श किया जायेगा. साथ ही सरना धर्मकोड को मान्यता नहीं देने पर केंद्र के साथ राज्य सरकार द्वारा असहयोग की नीति अपनाने पर भी चर्चा की जायेगी.
अन्य एजेंडों पर भी होगी चर्चा :
बैठक के अन्य एजेंडों में बैंकों द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को लोन देने से मना नहीं करने की व्यवस्था करने, पाकुड़, साहिबगंज समेत अन्य जिलों में गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की जमीन के अवैध हस्तांतरण पर रोक लगाने, कक्षा एक से 12 तक क्षेत्रीय-जनजातीय भाषा के शिक्षकों के पद सृजित करने, राज्य के शहीदों व झारखंड आंदोलन के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं के बारे में आनेवाली पीढ़ी को बताने के लिए कार्ययोजना निर्माण करने
आदिवासियों के जमीन अधिग्रहण व उनके विस्थापन पर शोध करने के साथ पुनर्स्थापण नीति बनाने, अवैध मानव व्यापार रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने, अनुसूचित जनजाति के खिलाफ होनेवाले अपराध का विशेष पुनरीक्षण करने, राज्य में आदिवासी विवि की स्थापना करने और आदिवासियों को उद्यम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना तैयार करने पर मंथन शामिल है.
Posted By : Sameer Oraon