झारखंड के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में शामिल टैगोर हिल को संरक्षित और सुरक्षित करने में रांची जिला प्रशासन जुट गया है. टैगोर हिल के निचले हिस्से में अतिक्रमण का मामला उजागर होने के बाद कागजात की जांच शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन ने टैगोर हिल के आसपास के भवन और दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया है.
नोटिस के माध्यम से सभी से जमीन और भवन निर्माण से संबंधित कागजात की मांग की गयी है. प्रशासन से तत्काल कागज प्रस्तुत करने को कहा गया है. प्रभात खबर में तीन दिसंबर को टैगोर हिल पर अवैध निर्माण करने से संबंधित खबर छपी थी. इसके बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बड़गाई सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था.
वहीं उपायुक्त ने खुद टैगोर हिल का निरीक्षण किया था. इधर, बड़गाई सीओ ने भी अपनी रिपोर्ट में माना था कि अवैध निर्माण के लिए कुछ हिस्सा को काटकर समतल किया गया है, लेकिन इसकी विस्तृत जांच की जरूरत है. फिलहाल टैगोर हिल के आसपास हो रहे निर्माण पर रोक लगा दी गयी है.
बड़गाई सीओ ने उपायुक्त काे पत्र लिखकर टैगोर हिल की मापी के लिए दो और अमीन देने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में दो अमीन मापी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन बिना चार अमीन के पूरी मापी संभव नहीं है.