Ranchi news : नशा के कारोबारियों पर करें कठोर कार्रवाई, नेटवर्क ध्वस्त करें : डीजीपी

कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए डीजीपी ने की बैठक. मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का लिया गया संकल्प.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 12:21 AM

रांची. रांची जिला में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एसएसपी कार्यालय रांची के सभागार में विशेष बैठक की. इस दौरान मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर पूर्ण रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का संकल्प लिया गया. डीजीपी ने रांची पुलिस को निर्देश दिया कि वे मादक पदार्थों के उत्पादन, परिवहन, भंडारण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के व्यापार से जुड़े अपराधियों की जानकारी इकट्ठा करने और उनका नेटवर्क ध्वस्त करने की रणनीति तैयार की गयी है.

मुख्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करें

मादक पदार्थ व्यापार में शामिल मुख्य आरोपियों (किंगपिन) की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन होगा. वहीं मादक पदार्थों के व्यापार से जुड़े लोगों के नेटवर्क का पता लगा कर उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही बड़ी मात्रा में जब्त मादक पदार्थों के कांडों में शामिल गिरोह के सरगना तक पहुंचने का भी निर्देश रांची पुलिस को दिया. इस दौरान श्री गुप्ता ने जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों को एक टीम के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आदेश दिया.

डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

उन्होंने कहा कि यह बैठक अपराध नियंत्रण व पुलिस कार्यक्षमता को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. इससे पहले एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद विशेष शाखा के दारोगा अनुपम कच्छप की शुक्रवार की देर रात हुई दुखद हत्या पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा, रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, रांची एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. डीजीपी ने जनता से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की.

वर्दी और अनुशासन का पढ़ाया पाठ

डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पुलिस प्रतिष्ठानों में हमेशा वर्दी के साथ नेम प्लेट लगाकर रखें. पुलिस प्रतिष्ठानों में आने वाले आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करें. उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान त्वरित और विधिसम्मत करना सुनिश्चित करें. नागरिकों के प्रति पुलिस के व्यवहार में संवेदनशीलता और सहानुभूति का होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी को भी वर्दी की नौकरी मिलना एक वरदान के समान है. सभी पुलिस पदाधिकारी इस वरदान का सदुपयोग आम जनता की भलाई के लिए करें.

महिलाओं की सुरक्षा उच्च प्राथमिकता

डीजीपी ने बैठक में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरों की समय-समय पर जांच और निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति पुलिसकर्मियों को अधिक संवेदनशील और सतर्क रहना होगा. महिला उत्पीड़न व अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई को उच्च प्राथमिकता में रखें.

अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश

डीजीपी ने कहा कि यदि एक भी असली भूमि माफिया सूची से गायब मिला, तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

भूमि विवाद, भू-माफिया, जमीन दलालों को चिन्हित कर भूमि विवाद से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का विशेष निर्देश.

भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करने के बाद भू-माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.

सभी थानों को पुराने अपराधियों की विस्तृत सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. वहीं लगातार नजर रखने को कहा.

एसएसपी को भी जिले के सभी अपराधियों की समेकित सूची बनाने का निर्देश दिया.

अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश.

अपराध नियंत्रण के लिए हर दिन वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर वारंटी व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

संपत्तिमूलक, संगठित अपराध और नारकोटिक्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश.

सभी अपराधियों के विरुद्ध सर्विलांस प्रोसिडिंग खोलने का निर्देश दिया

कैसे करें यातायात व्यवस्था दुरुस्त

प्रत्येक रोड, चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाये. विशेष टीम इसकी निगरानी करे.

यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिवाइडर्स का सही तरीके से उपयोग किया जायेगा. सभी सड़कों पर ट्रैफिक संकेतकों की उचित व्यवस्था हो. नियमों का सख्ती से पालन करायें.

विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग और गलत पार्किंग जैसे यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगायें.

पेट्रोल पंप, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट, बैंक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पब्लिक प्लेसेज पर सघन प्रयास कर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version