Ranchi news : एक-एक गली-मोहल्ले की सफाई का जायजा लें पदाधिकारी
प्रशासक ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
रांची. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को प्रशासक संदीप सिंह सड़कों पर निकले. इस दौरान उन्होंने पिस्का मोड़, रातू रोड, इंद्रपुरी, हरमू बाइपास. मेन रोड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. सभी सुपरवाइजरों को बीट प्लान के अनुरूप सफाई करने का निर्देश दिया. अफसरों से भी कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करें. गली-मोहल्ले में जाकर लोगों से सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लें. प्रशासक ने कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाना केवल रांची नगर निगम से संभव नहीं है. शहर सुंदर तभी बनेगा. जब आमलोग भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. मौके पर उप प्रशासक रविंद्र कुमार सहित सिटी मैनेजर व सुपरवाइजर उपस्थित थे.
निगम ने जेल चौक में अवैध होर्डिंग को हटाया
रांची. रांची नगर निगम शहर की सड़कों में अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कचहरी चौक से जेल चौक होते हुए हरिओम टावर तक अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल चौक के समीप होर्डिंग की दो अवैध संरचना पायी गयी. जिसे ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही 25 विज्ञापन पट्ट ऐसे पाये गये, जिसका लाइसेंस निगम से नहीं लिया गया था. ऐसे होर्डिंग के लिए दो दिनों के अंदर लाइसेंस लेने का आदेश जारी किया गया. अभियान के दौरान निगम की टीम ने न्यूक्लियस मॉल व हरिओम टावर में सेल्फ एडवर्टाइजिंग पाया. जिसके बाद संबंधित व्यक्ति को दो दिनों के अंदर एनओसी लेने का आदेश दिया. एनओसी नहीं लेने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है