मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जायें : बाबूलाल मरांडी

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मीडिया और प्रवक्ताओं की टीम पार्टी का महत्वपूर्ण अंग हैं. इस अंग की सक्रियता से पार्टी की सक्रियता दिखायी पड़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 5:19 AM

रांची : प्रवक्ता पार्टी का प्रतिबिंब होता है. वह आईना भी होता है, जिसमें पार्टी का चेहरा दिखता है. प्रदेश के प्रवक्ताओं की दोहरी जिम्मेवारी है. हमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाना है और हेमंत सरकार की नाकामियों, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, आदिवासी, दलित व पिछड़े सभी वर्गों के साथ हो रहे अन्याय को भी जनता के बीच बार-बार ले जाना है. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहीं. श्री मरांडी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के नव नियुक्त प्रवक्ताओं की परिचयात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से देश के हर तबके की सेवा हुई है. जनता इसे नजदीक से महसूस कर रही है. वहीं राज्य सरकार की नाकामियों से भी जनता त्रस्त है. लोगों में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने प्रवक्ताओं की टीम को आवश्यक दिशानिर्देश दिये.

प्रवक्ता पार्टी के अहम अंग

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मीडिया और प्रवक्ताओं की टीम पार्टी का महत्वपूर्ण अंग हैं. इस अंग की सक्रियता से पार्टी की सक्रियता दिखायी पड़ती है. जनता आज तथ्यों और आंकड़ों पर भरोसा करती है. अब सवाल जवाब साक्ष्यों और प्रमाणों से प्रभावी बनते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े है, साथ ही हेमंत सरकार की नाकामियों के भी दस्तावेज हैं. हम अखबारों और चैनलों में देनेवाले अपने बयानों में उसका स्पष्ट उल्लेख करें. बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, प्रतुल शाहदेव, राफिया नाज, कुणाल षाड़ंगी, रमाकांत महतो, डॉ अरुण उरांव, जेबी तुबिद, विनय कुमार सिंह और अविनेश कुमार सिंह मौजूद थे.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन ED की 7 घंटे की पूछताछ के बाद बीजेपी पर हमलावर, बोले- उनके ताबूत में आखिरी कील ठोंकेंगे

Next Article

Exit mobile version