भाषण, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा
रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में शनिवार को भाषण, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता हुई. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखायी.
रांची. रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में शनिवार को भाषण, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता हुई. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में शोभा कुमारी, महेश पाहन, पीयूष कुमार, अभिनव कुमार, रोशन, निशांत, एलेक्स खलखो, आशुतोष नारायण, उदय शंकर प्रजापति की सहभागिता रही. निबंध प्रतियोगिता में रोहिणी, आस्था, लक्ष्मी, डॉली, आकाश, अनीशा सोनी, खुशी भारती, अनुष्का रानी, प्रियांशु, श्रुति भारद्वाज, राहुल, रूपल झा, शिवम मिश्रा, अनुष्का कुमारी, युवराज कुमार केसरी, मुस्कान, अंजलि प्रियंका और विशाल दुबे की सहभागिता रही. भाषण प्रतियोगिता में प्रणव राम तिवारी, मृगेंद्र कुमार, सोनम कुमारी, दीप्ति कुमारी, शशांक कुमार त्रिवेदी, सूरजमनी उरांव, सलोनी कुमारी, शुभम कुमार, आदित्य राज, अमरनाथ कुमार सिंह, ऋतिक कुमार, रोहित कुमार ने भाग लिया. रांची विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान दें. अपने गांव, शहर और आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर डॉ पूनम निगम सहाय, डॉ कुमुद लता मेहता, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ भारती सिंह, डॉ जयप्रकाश रजक, डॉ अनुभव चक्रवर्ती, डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ सुजाता टेटे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है