Crime News : बिरसा चौक में सामूहिक दुष्कर्म की बात निकली झूठी

नाबालिगों से दुष्कर्म में दो बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:40 PM

रांची. बिरसा चौक के समीप एक स्कूल की 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ चार-पांच अज्ञात लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की बात जगन्नाथपुर थाना पुलिस की जांच में गलत निकली. जांच में यह बात सामने आयी है कि दो नाबालिग सहेलियों को उनके बॉयफ्रेंड ने 30 जनवरी को बुलाया था. उनके बुलावे पर दोनों नाबालिग सहेली जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सतहरी टोला स्थित एक निर्माणाधीन घर में अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ गयी थीं. पुलिस के अनुसार निर्माणाधीन घर के एक-एक कमरे में अपने-अपने प्रेमी के साथ दोनों नाबालिग सहेली थीं. एक सहेली का बॉयफ्रेंड नाबालिग था. जबकि दूसरी नाबालिग का प्रेमी सचिन टोप्पो बालिग था. पुलिस ने जांच में मिले तथ्यों व आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने आपसी रजामंदी से अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाया था. लेकिन दोनों लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

जिस नाबालिग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, उसकी दूसरी सहेली का मोबाइल अभी भी बंद आ रहा है. पुलिस के अनुसार वह रांची में अकेली रहती थी. जांच में यह बात भी सामने आयी कि प्राथमिकी दर्ज कराने वाली नाबालिग के मोबाइल पर ही उसकी सहेली की बात उसके बॉयफ्रेंड से हुई थी. जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार पीड़िता ने जिस स्थान पर अज्ञात लड़कों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही थी, वहां सड़क किनारे दुकान लगाने वालों से पुलिस ने पूछताछ की. सीसीटीवी की जांच की गयी, लेकिन प्राथमिकी में दर्ज तथ्यों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई. उधर, पीड़िता से भी पुलिस ने पूछताछ की. तब उसने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के जिस कैटरिंग वाले के जरिये काम करने की बात कही थी, उस कैटरिंग वाले से भी पुलिस ने पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि उस लड़की को उसने कोई ऑर्डर दिया ही नहीं है. इसके बाद पुलिस ने फिर पीड़िता से पूछताछ की, तब उसने कहा कि वह और उसकी एक सहेली अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ गयी थी. उसके बॉयफ्रेंड ने उसकी रजामंदी से उसके साथ संबंध बनाया था. इसके बाद पुलिस ने उसकी सहेली से संपर्क करने की कोशिश की, तब सहेली का मोबाइल नंबर बंद पाया गया. उसकी सहेली घर पर भी नहीं मिली.

मां के डर से एक सहेली ने कहानी बना करायी थी प्राथमिकी

जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराने वाली नाबालिग ने पूछताछ में यह बताया है कि 30 जनवरी को घटना के बाद जब वह 31 जनवरी को अपने घर पहुंची, तब मां बोली कि तुम कहां गयी थी. सुधरोगी नहीं. तुम्हारी आदत नहीं सुधर रही है. रात के समय गायब रहती हो. यह सुनने के बाद वह स्कूल चली गयी थी. उसे डर था कि घर आने के बाद मां और डांटेगी. इसलिए उसने स्कूल पहुंचने के बाद कहानी बनायी. टीचर को जानकारी दी. फिर महिला थाना की पुलिस को कहानी के मुताबिक बिरसा चौक पर हुई घटना का जिक्र करते हुए बयान दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version