संत जेवियर्स कॉलेज में स्वास्थ्य दिवस पर वार्ता
संत जेवियर्स कॉलेज एनसीसी ने सोमवार को प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य विषय वार्ता का आयोजन किया.
रांची. संत जेवियर्स कॉलेज एनसीसी ने सोमवार को प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य विषय वार्ता का आयोजन किया. इसमें बतौर मुख्य वक्ता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से डॉ शालिनी कुमारी, राधिका टाक और कल्पना टोप्पो शामिल हुईं. उन्होंने आज की पीढ़ी में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एचसीजी अस्पताल से डॉ नुपूर साहा, डॉ देबनाथ खलखो, मनोरंजन कुमार रॉय, विकास सिंह व लेफ्टिनेंट डॉ प्रिया श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर उप प्राचार्य फादर डॉ अजय मिंज एसजे, इंटरमीडिएट सेक्शन के प्राचार्य अजय अनिल तिर्की सहित 450 से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे.