ranchi news : नये दौर में क्लाइमेट चेंज बड़ी चुनौती, ग्रीन एनर्जी को अपनाना होगा

ranchi news : देशभर से जुटे वक्ताओं ने टेडएक्स कांके के मंच से नये दौर की संभावनाओं पर अपनी बातें रखी. इसमें 12 वक्ता शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:36 AM
an image

टेडएक्स कांके : 16 से 74 वर्ष के वक्ताओं ने साझा की अनुभव आधारित सक्सेस स्टोरी

रांची. ए न्यू एरा यानी नया दौर संभावनाओं का है. जहां ग्रीन एनर्जी को ही एकमात्र विकल्प के रूप में विकसित करने की पहल शुरू हो गयी है. लगातार हो रहे कार्बन उत्सर्जन से प्रदूषण बढ़ रहा है. जो, क्लाइमेट चेंज जैसी बड़ी समस्या खड़ी कर चुकी है. मानव जीवन के लिए यह एक बड़े बदलाव का संकेत है. दूसरी तरफ नये दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और स्पेस रिसर्च तकनीक आधारित रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है. इन्हीं विषयों पर देशभर से जुटे वक्ताओं ने टेडएक्स कांके के मंच से नये दौर की संभावनाओं पर अपनी बातें रखी. 12 वक्ताओं में एक ओर जहां 16 वर्ष की सबसे युवा वक्ता सह स्पेस रिसर्चर श्रद्धा शर्मा ने अपनी बातें रखी, वहीं 74 वर्षीय बुजुर्ग महेश पोद्दार ने भी अपने अनुभव से रोजगार सृजन के नये विकल्प सुझाये. टॉक शो रविवार को मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआइ) सेल रांची में हुआ. वक्ताओं ने अपने अनुभव आधारित सक्सेस स्टोरी साझा की. इस अवसर पर एमटीआइ सेल के सीजीएम संजय धर, टेडएक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, आइएएस प्रमोद अग्रवाल, संदीप कुमार कर, संतोष शर्मा, वेद प्रकाश उपस्थित थे.

12 वक्ताओं में से चार नये दौर की महिलाएं

टेडएक्स कांके के टॉक शो में पहुंचे 12 वक्ताओं में से चार नये दौर की महिलाएं शामिल हुईं. इनमें स्पेस रिसर्चर श्रद्धा शर्मा खगोल विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्टअप की पहल कर रही हैं. साथ ही युवाओं को स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए प्रेरित कर रहीं. फॉर्मूला फोर की रेसर आशी हर्षपाल इस खास मोटरस्पोर्ट्स में भारत का चेहरा हैं. लगातार कई रेस जीत रेसिंग ट्रैक पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इसके अलावा देश की युवा महिला गोल्फर वाणी कपूर देश-विदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में सफलता का गोल कर रही हैं. वहीं, योग से लोगों को अध्यात्म की शिक्षा दे रहीं वसुंधरा तलवरे पारंपरिक रोजगार विकल्प को छोड़ नये दौर के विकल्प को अपनाकर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version