मन की बात में प्रधानमंत्री देशहित की बात करते हैं: कर्मवीर
भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम का 111वां संस्करण नामकुम में सुना गया.
नामकुम. भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम का 111वां संस्करण नामकुम में सुना गया. यहां उपस्थित पार्टी के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा मन की बात में प्रधानमंत्री देशहित की बात करते हैं. विभिन्न राज्यों के विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी जाती है. गांव, गरीब, किसान के विकास की चर्चा होती है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के विकास के लिए संगठन को मजबूत करते हुए बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. संगठन मंत्री ने तीनों बूथों के अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं पौधारोपण किया. मौके पर पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, सुरेंद्र महतो, सोमीर राय, गोपाल चौधरी, पवन साहू, प्रभाष झा, शंकर सिंह मुंडा, अनिता तिर्की, सुबोध सिंह टनटन, शिल्पी शालिनी, जयंती देवी, संदीप मंडल, राजू नायक, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है