रांची : एचइसी कर्मियों व प्रबंधन के बीच वार्ता फिर विफल

एचइसी कर्मियों की लगातार हड़ताल जारी है और प्रभंधन के साथ बात-चीत लगातार विफल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2024 10:47 PM

रांची : मांगों को लेकर एचइसी कर्मियों का आंदोलन पिछले 64 दिनाें से जारी है. मंगलवार को एचइसी बचाओ जनसंघर्ष समिति व प्रबंधन के बीच फिर वार्ता हुई. हालांकि, वार्ता विफल रही. समिति की ओर से दिलीप सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने के कारण सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार नियुक्ति की प्रक्रिया नये सिरे से नहीं हो सकती है. ऐसे में प्रबंधन पुराने ठेकेदार को ही बहाल करे. वहीं, प्रबंधन ने सप्लाई कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की.

प्रबंधन की ओर से कहा गया कि किसी भी सप्लाई कर्मी को हटाया नहीं जायेगा. वहीं, दिलीप सिंह ने इएसआइ को भुगतान करने की मांग की. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि रुपये की कमी के कारण भुगतान नहीं किया गया है. इसका प्रयास किया जा रहा है. वहीं, पुराने ठेकेदार को बहाल करने के सवाल पर कहा गया कि एक प्रस्ताव सीएमडी को भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर इससे संबंधित जानकारी देने की बात कही है. बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक उत्पादन एसडी सिंह, निदेशक कार्मिक एके बेहरा, प्रशांत कुमार व समिति की ओर से मनोज पाठक, हरेंद्र प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार व रमेश पांडेय उपस्थित थे.

ठोस निर्णय ले प्रबंधन

इससे पहले कर्मियों ने एफएफपी व एचइसी मुख्यालय के समक्ष सभा की. सभा को संबोधित करते हुए हरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रबंधन ठोस निर्णय ले, नहीं तो मुख्यालय में बैठने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version