Ranchi news : एचइसी के मुद्दे पर श्रम मंत्री के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कल

एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति व यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक राजद के महासचिव कैलाश यादव के आवासीय कार्यालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:48 PM

रांची. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति व यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक राजद के महासचिव कैलाश यादव के आवासीय कार्यालय में हुई. कैलाश ने प्रतिनिधियों को बताया कि आठ सूत्री मांगों को लेकर 23 जुलाई को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ नेपाल हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इसमें राष्ट्रीय जनता दल से 10 व एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति से 10 प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा उद्योग सचिव, एचइसी सीएमडी व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

एचइसी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोले बीजेपी नेता

उन्होंने कहा कि शनिवार को एचइसी के जगन्नाथ मैदान में बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेता जुटे, लेकिन किसी ने भी एचइसी के बारे में कोई बात नहीं कही. मौके पर एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी मनोज पाठक, हरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, रामकुमार सिंह, शब्बर फातमी, संतोष राय, रंथू लोहार, सज्जाद अंसारी, महेंद्र कुमार, दीपक कुमार, बोधराज यादव, विजय साहू, राम इकबाल चौधरी, शारदा देवी, मुकेश सोनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version