झारखंड में स्थापित हुआ राज्य का सबसे ऊंचा शिवलिंग, जानें इसकी खासियत

झारखंड में सबसे ऊंचा शिवलिंग स्थापित किया गया है जो कि चुटिया स्थित श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है़. इसकी ऊंचाई कर्नाटक स्थित कौटिल्य लिंगेश्वर मंदिर जितनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2022 1:16 PM

रांची : ऐतिहासिक चुटिया नगरी में झारखंड का सबसे ऊंचा शिवलिंग स्थापित किया गया है़ इसकी ऊंचाई 108 फीट है़ यानी इस शिवलिंग की ऊंचाई कर्नाटक स्थित कौटिल्य लिंगेश्वर मंदिर जितनी है़ यह स्वर्णरेखा धाम केतारी बागान चुटिया स्थित श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है़ इसी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीन मई से शुरू होगा. पहले दिन कलश यात्रा, पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश होगा. चार मई को मूर्तियों का अधिवास बेदियों की स्थापना व अग्नि स्थापना होगी.

साथ ही सुबह सात बजे श्री अखंड रामायण पाठ शुरू होगा. पांच मई को बेदियों की पूजा मूर्तियों का अधिवास व हवन होगा. छह मई को मूर्तियों का अधिवास, स्नान एवं नगर भ्रमण, शव्याधिवास और शाम सात बजे से रात नौ बजे तक शिव प्रवचन और आरती होगी़ अगले दिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन होगा.

इस खासियत को भी जानें

मंदिर के गर्भ गृह के अंदर शिव लिंग के अलावा शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित है. मंदिर और दरवाजे पर पीतल की चढ़ी परत से की गयी कारीगरी देखते ही बन रही है. यह काम पुरी के कारीगर की देखरेख में किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अध्यक्ष सुरेश साहू, छत्रधारी महतो, रवि सिंह, पद्मश्री मुकुंद नायक, संतोष कुमार, मनपूरण नायक, राजीव किशोर, धंजू नायक, कृष्णा आदि सहयोग कर रहे हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version