Tamar Vidhan Sabha: तमाड़ विधानसभा सीट पर कभी नहीं जीती बीजेपी, मुख्यमंत्री रहते हारे शिबू सोरेन

Tamar Vidhan Sabha: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार जेडीयू और एक बार झामुमो, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन चुनाव जीत चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2024 7:02 AM
an image

Tamar Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|झारखंड का तमाड़ विधानसभा क्षेत्र रांची जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 216771 (2 लाख 16 हजार 771) मतदाता हैं. इनमें 107810 (1 लाख 7 हजार 810) पुरुष और 108959 (1 लाख 8 हजार 959) महिला मतदाता हैं. 2 थर्ड जेंडर वोटर भी तमाड़ विधानसभा सीट पर मतदान करने के अधिकारी हैं. झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 2 बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और 1-1 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने चुनाव जीते हैं.

2019 में पहली बार तमाड़ में जीता झारखंड मुक्ति मोर्चा

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित तमाड़ विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को पहली बार जीत मिली थी. जेएमएम की ओर से चुनाव मैदान में उतरे विकास कुमार मुंडा को इस चुनाव में कुल 55,491 वोट मिले थे. आजसू के उम्मीदवार राम दुर्लभ सिंह मुंडा दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें इस चुनाव में 24,520 वोट मिले थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली रीता देवी तीसरे नंबर पर रहीं. उनको 18,082 वोट मिले थे.

2014 में आजसू के टिकट पर जीते विकास कुमार मुंडा

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाड़ विधानसभा सीट पर 3 महिला समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. सुदेश कुमार महतो की पार्टी आजसू के टिकट पर विकास कुमार मुंडा ने जीत दर्ज की थी. विकास कुमार मुंडा को 57,428 वोट मिले थे. झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को उपचुनाव में पराजित करने वाले गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें इस चुनाव में 31,422 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र उरांव थे, जिन्हें 18,479 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2009 में लगातार दूसरी बार जदयू को मिली जीत

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाड़ विधानसभा सीट से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर गोपाल कृष्ण पातर ने चुनाव लड़ा और सबसे अधिक 30,678 वोट पाकर तमाड़ (एसटी) सीट के विधायक बने. आजसू के उम्मीदवार विकास कुमार मुंडा दूसरे नंबर पर रहे. उनको 29,207 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार राम दयाल मुंडा थे. उन्हें 12,359 वोट मिले थे.

2005 में जेडीयू के रमेश सिंह मुंडा बने विधायक

वर्ष 2005 में झारखंड विधानसभा का पहला चुनाव हुआ. इस चुनाव में तमाड़ (एसटी) विधानसभा सीट से कुल 20 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वावे रमेश सिंह मुंडा विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्हें 22,195 वोट मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 16,295 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह मुंडा थे, जिनको 12,944 वोट मिले थे.

Also Read

Khunti Vidhan Sabha: खूंटी विधानसभा सीट है भाजपा का अभेद्य किला, लगातार जीत रहे नीलकंठ सिंह मुंडा

Mahagama Vidhan Sabha: महगामा विधानसभा सीट पर 2 बार कांग्रेस, एक बार भाजपा को मिली जीत

Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा विधानसभा सीट पर नारी शक्ति का बोलबाला, कभी डॉ नीरा यादव, तो कभी अन्नपूर्णा देवी बनीं विधायक

Khunti Vidhan Sabha: खूंटी विधानसभा सीट है भाजपा का अभेद्य किला, लगातार जीत रहे नीलकंठ सिंह मुंडा

Torpa Vidhan Sabha: बीजेपी और झामुमो के आलावा तोरपा विधानसभा सीट पर कोई नहीं जीता

Exit mobile version