सड़क दुर्घटना में तमाड़ के युवक की मौत
मृतक की पहचान तमाड़ के कुबासल पतरा निवासी सूबाचरण स्वांसी के रूप में की गयी है.
मांडर. एनएच-75 में मुरगू पुल के डायवर्सन के समीप शनिवार की रात को सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तमाड़ के कुबासल पतरा निवासी सूबाचरण स्वांसी के रूप में की गयी है. दुर्घटना रात करीब आठ बजे की है. बताया जा रहा है कि युवक मुरगू पुल के समीप सड़क किनारे घायलावस्था में पड़ा था. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस उसे रेफरल अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में उसके पॉकेट से मिले मोबाइल का लॉक खुलवाकर पुलिस ने परिजनों से बात कर उसकी पहचान की. परिजनों के अनुसार सूबाचरण स्वांसी प्लंबर का काम करता था. वह चंदवा काम करने गया था. पुलिस को जब वह सड़क किनारे घायलावस्था में मिला तो वह हाथ में एक झोला भी पकड़े हुए था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है