Tennis: राष्ट्रीय महिला टेनिस : तमिलनाडु की लक्ष्मी पी अरुणकुमार बनी चैंपियन

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान और झारखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:33 PM
an image

-डबल्स में गुजरात की विधि निमेश जैन व दिव्य भारद्वाज की जोड़ी बनी विजेता खेल संवाददाता, रांची ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान और झारखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गयी. सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की लक्ष्मी पी अरुणकुमार ने हरियाणा की अदिति रावत को 6-2, 3-6 व 6-1 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. वहीं डबल्स में गुजरात की विधि निमेश जैन व दिव्य भारद्वाज की जोड़ी ने अदिति और स्निग्ध पतिबंदला की जोड़ी को हरा कर खिताब जीता. समापन समारोह के मुख्य अतिथि आइएएस अरवा राजकमल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. लक्ष्मी पी अरुणकुमार को 31250 रुपये और अदिति रावत को 21000 रुपये की ईनामी राशि दी गयी. वहीं इस प्रतियोगिता में कुल 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के बीच बांटी गयी. इस अवसर पर झारखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव विकास हिरानी, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीके राठौर, मुकुल टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version