झारखंड के चार जिलों को छोड़, सभी में टपक सिंचाई योजना का होगा भुगतान
इस स्कीम के तहत सबसे अधिक रांची को मिला है. यहां करीब आठ करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. बोकारो को 1.21, दुमका को 2.16, गुमला को 2.57 लातेहार को 1.09, लोहरदगा को 2.94, पलामू को 1.39 करोड़ रुपये का भुगतान होना है.
रांची : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रति बूंद, अधिक उपज (पर ड्रॉप मोर क्रॉप) के तहत कराये गये कार्यों के भुगतान के लिए राशि जारी कर दी गयी है. चार जिलों को छोड़ शेष जिलों को राशि आवंटित करा दी गयी है. कोडरमा, खूंटी, रामगढ़ और हजारीबाग जिले को छोड़ शेष जिलों को भुगतान करने के लिए राशि दे दी गयी है. हजारीबाग जिले में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद कृषि सचिव ने सभी जिलों में जांच का आदेश दिया था. इस कारण कई जिलों का भुगतान रुका हुआ था. अब भुगतान के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इस राशि से कराये गये कार्यों का भुगतान किया जायेगा. इस काम के लिए सूचीबद्ध कई कंपनियों ने काम किया है.
सबसे अधिक राशि रांची को
इस स्कीम के तहत सबसे अधिक रांची को मिला है. यहां करीब आठ करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. बोकारो को 1.21, दुमका को 2.16, गुमला को 2.57 लातेहार को 1.09, लोहरदगा को 2.94, पलामू को 1.39 करोड़ रुपये का भुगतान होना है. इसके अतिरिक्त चतरा को 90, देवघर को 61, धनबाद को 72, गिरिडीह को 93, जामताड़ा को 84, पाकुड़ को 36, साहिबगंज को 20, गोड्डा को 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.