Ranchi news : सिरमटोली फ्लाइओवर को नवंबर तक पूरा करने का दिया लक्ष्य

पथ निर्माण विभाग ने एलएंडटी कंपनी को दिया निर्देश. केबल स्टे ब्रिज की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 सितंबर से रेलवे की ओर से ब्लॉक दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:36 PM

रांची. पथ निर्माण विभाग ने एलएंडटी कंपनी को सिरमटोली फ्लाइओवर का कार्य नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है. वहीं, केबल स्टे कार्य के लिए कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है. पटेल चौक के सामने की दीवार को हटा कर रेलवे लाइन के पहले सारी व्यवस्था की गयी है. 13 सितंबर से रेलवे की ओर से कंपनी को ब्लॉक दिया जायेगा. ऐसे में केबल स्टे ब्रिज का काम तेजी से होगा. रेलवे की ओर से जिस दिन जितना समय दिया जायेगा, उसके हिसाब से कंपनी काम करेगी. ऐसे में अब केबल स्टे ब्रिज निर्माण की अड़चनें समाप्त होने वाली है.

पोस्ट ऑफिस की जमीन अब तक नहीं मिली

वहीं, मेकन चौक के पहले पोस्ट ऑफिस की जमीन अब तक नहीं मिली है. इसे लेकर परेशानी हो रही है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने संबंधित अधिकारियों व भू-अर्जन पदाधिकारी से बात की है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक माह के अंदर जमीन उपलब्ध हो जायेगी. इंजीनियरों ने बताया कि जमीन मिलने के 15 दिनों में सारा काम हो जायेगा. केबल स्टे ब्रिज व मेकन चौक के पास एप्रोच रोड तथा सर्विस लेन का काम पूरा होने के बाद फ्लाइओवर चालू स्थिति में आ सकेगा. ऐसे में लक्ष्य के मुताबिक काम किया जा रहा है.

नवंबर तक तैयार नहीं होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर नवंबर तक तैयार नहीं होगा. अभी इसके काम में काफी वक्त लगने की उम्मीद है. एनएच-23 में इटकी रोड पर 14 पिलर तैयार किये गये हैं. इसके आगे का काम नहीं हुआ है. एप्रोच रोड भी नहीं बना है. वहीं, बिड़ला बोर्डिंग के आगे रातू रोड चौराहा तक डेक स्लैब का काम नहीं हुआ है. पियर कैप लगाये गये हैं. उसके आगे का काम बाकी है. किशोरी सिंह यादव चौक से नागाबाबा खटाल के आगे तक का काम भी पूरा बाकी है. जाकिर हुसैन पार्क के पास रैंप भी बनाना है. सबसे बड़ी परेशानी रातू रोड चौराहा के आगे दो रैंप बनाने की है. अभी इस पर कुछ काम नहीं हुआ है.

कांटाटोली फ्लाइओवर तैयार होने में लगेगा अभी समय

इधर, कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण में भी अभी समय लगेगा. कांटाटोली चौक के पहले रैंप का काम नहीं हो सका है. इस पर काम जारी है. बहू बाजार के पास रैंप बनाया गया है, लेकिन अभी फ्लाइओवर व रैंप दोनों के बीच के गैपिंग का काम बाकी है. दो पिलरों के बीच के गैपिंग को नहीं भरा जा सका है. कुल मिला कर अभी इसमें समय लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version