Ranchi News : एक वर्ष में सौर ऊर्जा से तीन हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

जेरेडा ने सोलर प्लांट लगाने के लिए निवेशकों को किया आमंत्रित

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:39 PM
an image

रांची. झारखंड में अगले एक वर्ष में सौर ऊर्जा से तीन हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. इसके तहत जेरेडा ने झारखंड में बिल्ड-ओन-ऑपरेट मोड में ग्रिड कनेक्टेड सोलर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं को विकसित करने के लिए निजी निवेशकों से आवेदन लेने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इओआइ) आमंत्रित किया है. 15 जनवरी तक आवेदन देने की अंतिम तिथि है. 17 जनवरी को निविदा खोली जायेगी.

बताया गया कि चयनित निवेशकों को परियोजनाओं के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करनी होगी और डिजाइन तैयार करना होगा. इसके अलावा निर्माण करना होगा तथा बिजली भेजने की सुविधाएं विकसित करनी होंगी. निविदा में चयनित कंपनियों को राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा तथा संपूर्ण पीपीए अवधि के लिए सभी सहमति, मंजूरी और अनुमोदन प्राप्त करना होगा. बिजली कंपनियां विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर पर बिजली खरीदेगी.

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जेरेडा ने पलामू और पूर्वी सिंहभूम जिलों में सरकारी भूमि पर 14 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड लैंड माउंटेड सोलर फोटोवोल्टिक परियोजना की मंजूरी दी है. जेरेडा के अनुसार, झारखंड में 31 जलाशय हैं, जिनमें 1160 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजनाएं स्थापित करने की क्षमता है. थर्मल पावर प्लांट के जलाशय भी इन परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए अनुकूल हैं. इसके अलावा झारखंड में सीसीएल, एनटीपीसी, डीवीसी, द्वारा अलग-अलग जगहों पर प्लांट लगाये जा रहे हैं. सभी को मिलाकर राज्य में तीन गीगावाट उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.

तीन गीगावाट उत्पादन का है लक्ष्य

गौरतलब है कि सोलर पॉलिसी में वर्ष 2028 तक तीन गीगावाट बिजली सौर ऊर्जा से उत्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण में 3000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. चयनित कंपनियों को कम से कम 500 किलोवाट क्षमता की परियोजना विकसित करनी होगी. उन्हें परियोजना का संचालन 25 वर्षों तक करना होगा. इओआइ भरने वालों को 500 किलोवाट से 2 मेगावाट (ए), 2 मेगावाट से 10 मेगावाट (बी) तथा 10 मेगावाट से अधिक (सी) क्षमता श्रेणियों में आवेदन करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version