Loading election data...

Ranchi News : रातू रोड फ्लाई ओवर को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य

Ranchi News : रातू रोड फ्लाई ओवर को अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसे लेकर काम तेज किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:32 AM

रांची. रातू रोड फ्लाई ओवर को अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसे लेकर काम तेज किया गया है. इस फ्लाई ओवर का 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. 25 प्रतिशत काम बचा है. इसमें 28 पियर के बीच गर्डर व डेक स्लैब का काम बाकी है. इसके तहत किशोरी सिंह यादव चौक से लेकर जाकिर हुसैन पार्क तक गर्डर का काम नहीं हुआ है. वहीं कब्रिस्तान के पास से लेकर आकाशवाणी के आगे तक के पियर के बीच गर्डर का काम शेष है. वहीं पिस्का मोड़ से इटकी रोड की ओर जाने वाले रैंप पर भी काम बाकी है. इटकी रोड में 14 पियर के बीच गर्डर तैयार करना है. फिर डेक स्लैब बनाया जायेगा. इसके अलावा सर्विस रोड तैयार करना है. फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस लेन व ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार करना है.

पंडरा रोड में रैंप तैयार कर लिया गया है

इस परियोजना में पंडरा रोड में रैंप तैयार कर लिया गया है. इटकी रोड में रैंप तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. वहीं जाकिर हुसैन पार्क की ओर से भी रैंप निर्माण का काम हो रहा है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन माह में सारे गर्डर का काम हो जायेगा. वहीं कुछ पार्ट में सर्विस लेन व नाली का निर्माण हुआ है. यह आकलन किया जा रहा है कि सारे अधूरे कार्यों को चार माह में पूरा कर लिया जायेगा.

केबल स्टे ब्रिज के कारण लटका है मेकन फ्लाई ओवर का काम

सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर का काम केबल स्टे ब्रिज के कारण लटका हुआ है. इस परियोजना में दो जगहों पर केबल स्टे ब्रिज तैयार करना है. मौजूदा ओवरब्रिज से सटे हरमू नदी के ऊपर केबल स्टे ब्रिज तैयार करने का काम शुरू हो गया है. यहां केबल झुलाया जा रहा है. वहीं रांची रेलवे लाइन के ऊपर निवारणपुर से पटेल चौक तक केबल स्टे ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सका है. लेकिन, अब इसके लिए सारी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है. एक सप्ताह के बाद केबल कार्य के लिए रेलवे से अनुमति मांगी जायेगी. फिर इसका काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version