तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा की टीम बनी विजेता
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव व रेखा सहाय मौजूद थी. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा ने खूंटी को हराकर विजेता बनी. इस टूर्नामेंट का संचालन स्वर्गीय तरुण घोष की पत्नी केया घोष और सुपुत्री जिनिया घोष द्वारा किया गया.
रांची. विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोच स्वर्गीय तरुण घोष की स्मृति में एक दिवसीय बालिका वर्ग के तरुण घोष मेमोरियल गोल्ड टूर्नामेंट का आयोजन जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम धुर्वा में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव व रेखा सहाय मौजूद थी. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा ने खूंटी को हराकर विजेता बनी. इस टूर्नामेंट का संचालन स्वर्गीय तरुण घोष की पत्नी केया घोष और सुपुत्री जिनिया घोष द्वारा किया गया. इसमें देवघर, लोहरदगा, सिल्ली, झालदा, खूंटी, डिबडिह और धुर्वा की टीमें शामिल हुई. स्वर्गीय तरुण घोष ने क्लब की स्थापना 1980 में की थी. वो सभी खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ-साथ जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल के सभी संसाधन अपने खर्च पर उपलब्ध कराते थे. उनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. 2021 में तरुण घोष का असामयिक निधन हो गया था. वर्तमान में इस एकेडमी के कोच अविनाश कुमार हैं. इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह, सुचिता रानी, जेएफए को-ऑर्डिनेटर आशीष बोस सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है