मरीजों को रांची में ही मिलेंगी मुंबई की सुविधाएं, टाटा कैंसर हॉस्पिटल का 12 मई को उदघाटन

रांची में अब मरीजों को मुंबई वाली सुविधाएं मिलने वाली है. जी हां, रांची में शुक्रवार को टाटा कैंसर हॉस्पिटल का उदघाटन होना है. कांके के कदमा में बने रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 7:51 AM
an image

Tata Cancer Hospital In Ranchi. रांची में अब मरीजों को मुंबई वाली सुविधाएं मिलने वाली है. जी हां, रांची में शुक्रवार को टाटा कैंसर हॉस्पिटल का उदघाटन होना है. कांके के कदमा में बने रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जाएगा. साथ ही बता दें कि इस अस्पताल के निर्माण में करीब चार सौ करोड़ की लागत लगी है.

झारखंड के पड़ोसी राज्यों को भी होगा फायदा

इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की अगर बात करें तो इसके शुरू होने से ना केवल झारखंड, बल्कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों को भी बहुत ही फायदा होने वाला है. अन्य राज्यों के राज्यों के कैंसर रोगियों को बेहतर इलाज मिलेगा. कैंसर रोगियों को टीएमएच मुंबई के अलावा महानगरों के कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाना होगा. वर्तमान में झारखंड के कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में होता है.

मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 135 रुपये लिये जा रहे

साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था. अब करीब तीन साल में यह अस्पताल सुचारु रूप से संचालित होने के लिए तैयार है.हालांकि, रिनपास की जमीन पर एक साल पहले अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. यहां ओपीडी चलाया जा रहा है. अभी मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 135 रुपये लिये जा रहे हैं.

Also Read: Cyclone Tracker: झारखंड में उत्पात मचाएगा ‘मोचा’ या नहीं दिखेगा असर? विभाग ने दिए बड़े संकेत

82 बेड, 14 ऑपरेशन थियेटर और 28 बेड का आइसीयू

वहीं, अगर अस्पताल में मौजूद वर्तमान सुविधाओं की अगर बात करें तो यह फिलहाल 82 बेड उपलब्ध है. इसमें से 50 फीसदी बेड स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होगा. साथ ही इस अस्पताल में 14 ऑपरेशन थियेटर और 28 बेड का आइसीयू भी रहने की बात कही जा रही है. साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए यहां आवासीय परिसर का निर्माण भी कराया जायेगा.

Exit mobile version