20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार टाटा कैंसर हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे उद्घाटन

झारखंड में कैंसर के मरीजों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. उन्हें अब कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों का रुख करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, रांची के कांके स्थित कदमा में 400 करोड़ की लागत से टाटा कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार है. जिसका शुभारंभ आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.

Tata Cancer Hospital in Ranchi: राजधानी रांची के कांके स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन आज यानी कि शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. हॉस्पिटल में ओपीडी के साथ फिलहाल 82 बेड की व्यवस्था है. इसका शिलान्यास रतन टाटा व तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था. अक्टूबर 2022 से ओपीडी और इंडोर इलाज आरंभ हो गया था. यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी.

झारखंड के कैंसर के मरीजों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. उन्हें अब कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों का रुख करने की जरूरत नहीं होगी. कैंसर रोगियों को टीएमएच मुंबई के अलावा महानगरों के कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाना होगा. वर्तमान में झारखंड के कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में होता है.

टाटा कैंसर हॉस्पिटल में 82 बेड

इस टाटा कैंसर हॉस्पिटल में ओपीडी का संचालन एक साल पहले से किया जा रहा है. 12 मई के बाद यहां इनडोर कैंसर पेशेंट का भी इलाज शुरू हो जाएगा. अस्पताल में फिलहाल 82 बेड हैं, जिनमें से 50 फीसदी यानि 41 बेड स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित हैं. अस्पताल में 14 ऑपरेशन थिएटर और 28 बेड का आइसीयू भी होगा. इसके अलावा यहां आवासीय परिसर भी बनाया जायेगा. 

Also Read: झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ, CM हेमंत सोरेन बोले हर तबके के लोगों को मिलेगा इसका लाभ

अस्पताल का निर्माण टाटा ट्रस्ट ने किया है. इस अस्पताल की खास बात ये है कि इसमें इलाज के साथ कैंसर पर रिसर्च भी होगा. अस्पताल को मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के समान विकसित किया जाना है. इस अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था. अब करीब तीन साल में यह अस्पताल सुचारु रूप से संचालित होने के लिए तैयार है.

Also Read: अब गर्मी छुट्टी में कॉपी नहीं जांचेंगे शिक्षक, JCERT ने पूर्व आदेश को लिया वापस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें