टाटा मोटर्स खुलने का मार्ग प्रशस्त
आपदा प्रबंधन विभाग ने चौथे लॉकडाउन में दी गयी छूट में कुछ नये कार्यों को जोड़ा है. इसके तहत शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक गतिविधि शुरू करने की अनुमति दी गयी है. सरकार के इस आदेश से टाटा मोटर्स सहित शहरी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकेगी. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स शहरी क्षेत्र में होने की वजह से नहीं खुल पा रहा था.
रांची : आपदा प्रबंधन विभाग ने चौथे लॉकडाउन में दी गयी छूट में कुछ नये कार्यों को जोड़ा है. इसके तहत शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक गतिविधि शुरू करने की अनुमति दी गयी है. सरकार के इस आदेश से टाटा मोटर्स सहित शहरी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकेगी. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स शहरी क्षेत्र में होने की वजह से नहीं खुल पा रहा था.
यहां 13 हजार कर्मचारी काम करते हैं. उद्योग न खुलने की वजह से कर्मचारी परेशान थे. टाटा मोटर्स के साथ-साथ आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इसकी एंसेलरी कंपनी भी नहीं खुल पा रही थी कि उनका सारा समान टाटा मोटर्स लेता है. जबकि इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग खोलने की अनुमति थी.टाटा मोटर्स की वजह से 1100 एंसेलरी उद्योग भी अब खुल जायेंगे. जहां करीब 10 हजार से अधिक लोग काम करते हैं.