Jharkhand News: टाटा स्टील की इन दो कंपनियों में आज से ब्लॉक क्लोजर, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह
टाटा स्टील की दो कंपनियों टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में ब्लॉक क्लोजर रहेगा. टाटा मोटर्स में 28 और 29 जून को और टाटा कमिंस में 29 जून से 1 जुलाई तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में 28 व 29 जून को प्रबंधन ने दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 30 जून (गुरुवार) को कंपनी खुलेगी. वहीं टाटा कमिंस में 29 जून से 1 जुलाई तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा. प्लांट हेड रामफल नेहरा के आदेश से सोमवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. इससे पहले 22 से 24 जून तक ब्लॉक-क्लोजर लिया गया था.
ब्लॉक क्लोजर की अवधि में जिन कर्मचारियों को बुलाया जायेगा, उन्हें डिवीजन व डिपार्टमेंट हेड से अलग से नोटिस जारी किया जायेगा. जो कर्मचारी बुलाने के बावजूद ड्यूटी नहीं आयेंगे, उन्हें छुट्टी का आवेदन भरना होगा. सर्कुलर के मुताबिक ब्लॉक क्लोजर अवधि में सभी कर्मचारियों को आधे समय का पीएल व सीएल भरना होगा जबकि 50 प्रतिशत वेतन का भुगतान कंपनी करेगी.
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स में 28 व 29 को ब्लॉक क्लोजर :
छोटा गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में 28 व 29 जून को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. प्रोडक्शन में आयी कमी के कारण प्रबंधन ने पुन: दो दिन के क्लोजर का आदेश जारी किया है. क्लोजर का सीधा असर कंपनी के एक हजार ठेका कर्मचारियों पर पड़ा है. स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी टाटा मोटर्स में व्हील्स की सप्लाइ करती है.
ट्यूब मेकर्स क्लब में टाटा कमिंस का सेमिनार आज
टाटा कमिंस में ग्रेड रिवीजन पर मंगलवार को ट्यूब मेकर्स क्लब में सुबह 8:30 बजे से दिन के दो बजे तक सेमिनार होगा. इसमें प्रबंधन और यूनियन के पदाधिकारी शामिल होंगे. सेमिनार में प्रबंधन कंपनी की स्थिति से अवगत कराया. सेमिनार के उपरांत यूनियन ग्रेड पर बातचीत के लिए प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपेगी. कर्मचारियों का एक अप्रैल 2021 से ग्रेड रिवीजन लंबित है.