टाटा स्टील फाउंडेशन ने CUJ के छात्रों को कराया फेलोशिप से अवगत, 13 राज्यों के 30 लोग जुड़ चुकें हैं अब तक

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के जनसंचार विभाग में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले संवाद फेलोशिप से विश्वविद्यालय के छात्रों को अवगत कराया गया. छात्रों को बताया गया कि संवाद फेलोशिप के माध्यम से टाटा स्टील जनजातीय संस्कृति के संरक्षण में अपना योगदान देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 8:12 AM

Ranchi News: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में गुरुवार को टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले संवाद फेलोशिप से विश्वविद्यालय के छात्रों को अवगत कराया. छात्रों को बताया गया कि इस फेलोशिप के माध्यम से टाटा स्टील विभिन्न जनजाति के लोगों को अपनी विलुप्त होती भाषा, संस्कृति, कला, अनुष्ठान, रीति-रिवाज इत्यादि के संरक्षण का अवसर प्रदान करती है.

छात्रों को दी संवाद फेलोशिप की जानकारी

कार्यक्रम में बताया गया कि 2017 से फेलोशिप को संवाद के अंतर्गत लाया गया है. अब तक देश के 13 राज्यों की 27 जनजातियों के 30 लोग जुड़ चुके हैं. फेलोशिप के माध्यम से जनजातीय लोक गीत, खान-पान के संरक्षण से लेकर औजार निर्माण में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर कार्य किये जा रहे हैं. फेलोशिप के लिए 18-40 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष संवाद फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है. फेलोशिप के लिए चयनित अभ्यर्थियों की जानकारी 19 नवंबर को दी जायेगी.

Also Read: झारखंड के मदरसा व संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को भी मिलेगा ग्रेच्युटी और नयी पेंशन का लाभ
कार्यक्रम में कई लोग थे मौजूद

बता दें कि संवाद एक अखिल भारतीय जनजातीय सम्मेलन है, जिसे टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 15-19 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित किया जाता है. यह भारत में जनजातीय समुदायों के विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच है. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के नीरज चौधरी, अंशु सिंह के साथ संवाद फेलोशिप जूरी की सदस्य डॉ. मीनाक्षी मुंडा मौजूद थीं. वहीं, मौके पर जनसंचार विभाग के प्रो देवव्रत सिंह, डॉ अमृत कुमार, विश्वविद्यालय के शोधार्थी विभांशु कुमार, सहायक आचार्य डॉ. सुदर्शन यादव एवं विभिन्न विभाग के विद्यार्थी एवं शोधार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version