प्रभात खबर और टाटा स्टील लिटरेरी मीट (Prabhat Khabar and Tata Steel Jharkhand Literary Meet) का आयोजन 10 और 11 दिसंबर को आड्रे हाउस में होगा. उदघाटन अंतरराष्ट्रीय लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) करेंगे. उनके साथ राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, चाणक्य चौधरी और प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी भी रहेंगे.
-
चंद कविताएं सेक्शन : चंद्रमोहन किस्कू, अनुज लुगुन, ज्योति लकड़ा और मुंगेश्वर साहू रचना पेश करेंगे.
-
शायरी का जादू कार्यक्रम : जावेद अख्तर के साथ आशुतोष चतुर्वेदी की बातचीत.
-
15 जजमेंट कार्यक्रम : सौरभ कृपाल और इंद्रजीत सिन्हा देश को दिशा देनेवाले जजमेंट पर विचार रखेंगे.
-
टेल्स ऑफ हजारीबाग : मालविका बनर्जी के सवालों का जवाब मिहिर वत्स देंगे.
-
मनु भंडारी की याद में : सुजाता के साथ सुधा अरोड़ा, पूनम सक्सेना, रचना यादव की बातचीत.
-
अनुवाद, ई-बुक और ऑडियो बुक : कुछ चुनौतियों, कई खुशियां : पूनम सक्सेना, यतीश कुमार व अरविंद हिंदी लिटरेचर पर विचार रखेंगे.
-
गीत गाता हूं मैं : पार्थिव धर और अनिरुद्ध भट्टाचार्यी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
Also Read: टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट: रांची के आड्रे हाउस में एक मंच पर जुटे साहित्य, कला और खेल जगत के धुरंधर
-
द फर्स्ट फ्रिंजेज : जोनाथन गिल हेरिस, जियानलुका रुबगोती के साथ मालविका बनर्जी चर्चा करेंगी
-
विल ओटीटी किल और रिवाइव द फीचर फिल्म : विनय पाठक व रजत कपूर के साथ अरविंद चर्चा करेंगे.
-
ट्राइबर एंड रीजनल फिल्म : निरंजन कुजूर, पुरुषोत्तम कुमार और अनुराग लुगुन परिचर्चा में शामिल होंगे.
-
द अनटोल्ड धौनी स्टोरी : अमित सिन्हा, शारदा उग्रा, जीत बनर्जी और बालाजी विट्ठल के साथ परिचर्चा.
-
कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए : अलका सरावगी के साथ यतीश कुमार चर्चा करेंगे.
-
दुनिया में औरत नॉवेल : अलका सरावगी और शारदा उग्रा के साथ विनय भूषण की चर्चा
-
रेत समाधि : गीतांजलि श्री और पूनम सक्सेना के साथ चर्चा.
-
अज्ञेय : अक्षय मुकुल और पूनम सक्सेना
-
नथिंग लाइक लियर : विनय पाठक एकल एक्ट प्रस्तुत करेंगे.