14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट रांची के ऑड्रे हाउस में, जाने-माने लेखक और साहित्यकार करेंगे शिरकत

टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का आयोजन रांची के ऑड्रे हाउस में किया जायेगा. यह महोत्सव 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें जाने-माने लेखक और साहित्यकार शिरकत करेंगे. जिसके बाद साहित्यिक विमर्श का दौर चलेगा.

टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट के छठे संस्करण का आयोजन 8 से 10 दिसंबर, 2023 तक रांची के ऑड्रे हाउस में किया जायेगा. पहले दिन यानी आठ दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर गायिका पद्मश्री शुभा मुद्गल के गायन से होगी. इस मौके पर वह सूफी-भक्ति आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगी. जबकि, महोत्सव का आधिकारिक उद्घाटन 9 दिसंबर को प्रसिद्ध पौराणिक कथाकार देवदत्त पटनायक करेंगे. इस दौरान उनकी नयी पुस्तक ‘बाहुबली: 63 इनसाइट्स इनटू जैनिज्म’ का विमोचन किया जायेगा. साथ ही वे आधुनिक समय में भागवत गीता की प्रासंगिकता पर भी चर्चा करेंगे.

  • 8 दिसंबर को पद्मश्री शुभा मुद्गल के गायन से होगा कार्यक्रम का आगाज

  • 9 दिसंबर को प्रसिद्ध लेखक और पौराणिक कथाकार देवदत्त पटनायक करेंगे महोत्सव का उद्घाटन

ममता कालिया अपनी साहित्यिक यात्रा की देंगी जानकारी

उद्घाटन सत्र के बाद महोत्सव में हिंदी की जानी-मानी लेखिका ममता कालिया साहित्य के क्षेत्र में अपनी शानदार यात्रा के बारे में लोगों को जानकारी देंगी. उनके साथ युवा लेखिका पार्वती तिर्की (प्रलेक नवलेखन सम्मान विजेता) और झारखंड के साहित्यकार महादेव टोप्पो ( बिरसा मुंडा पुरस्कार विजेता ) मंच साझा करेंगे. जबकि, पुरस्कार विजेता लेखक जेरी पिंटो नये जमाने के उपन्यासों के प्रति आकर्षण पर अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा, झारखंड के युवा स्वतंत्र फिल्म निर्माता निरंजन कुमार कुजूर और सेरल मुर्मू भी महोत्सव में शिरकत करेंगे. ये दोनों युवा फिल्म निर्माता झारखंड से जुड़ी कहानी को बयां करने की रूढ़ियों को तोड़ने पर चर्चा करेंगे. वहीं, लेखक, पक्षी प्रेमी और पर्यावरण संरक्षक विक्रम ग्रेवाल देश के जाने-माने वन्यजीव इतिहासकार, पर्यावरणविद् और कहानीकार रजा काजमी के साथ भारत की पहली ‘बर्ड वूमन’ -जमाल आरा के उल्लेखनीय जीवन और झारखंड के जंगलों से जुड़ी कुछ रोमांचक कहानियों के बारे में चर्चा करेंगे. जबकि, इंजीनियर से लेखक बने प्रशांत पंडिता अपने पहले उपन्यास ‘द झेलम बॉयज’ के बारे में बात करेंगे, जो अलग-अलग धर्मों के दो कश्मीरी लड़कों के बीच दोस्ती की पड़ताल करती है.

लेखक सत्यव्यास संग होगी बातचीत

महोत्सव के आखिरी के दिन कार्यक्रम की शुरुआत श्रीलाल शुक्ल की अहम रचना ‘राग दरबारी’ के प्रकाशन के 55 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करने के साथ होगी. इस सत्र के बाद बेस्टसेलिंग लेखक सत्य व्यास के साथ बातचीत होगी, जिन्हें समकालीन हिंदी लेखन में नयी परंपरा शुरू करने के लिए जाना जाता है. वहीं, रांची के लेखक पंकज मित्र और रश्मि शर्मा कहानी संग्रह ‘अच्छा आदमी’ पर चर्चा करेंगे. इस सत्र के दौरान ममता कालिया, जेरी पिंटो और प्रकाशक अदिति माहेश्वरी गोयल अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि श्री की रेत समाधि के बाद अनुवाद पर जोर देने और क्षेत्रीय लेखन को वैश्विक पहचान दिलाने पर चर्चा करेंगे.

कई शैलियों और वक्ताओं का अद्भुत मिश्रण होगा लिटरेरी मीट

पिछले साल गीतांजलि श्री ने झारखंड लिटरेरी महोत्सव में हिस्सा लिया था और अपने अग्रणी उपन्यास के बारे में भी जानकारी दी थी. काव्य पाठ सत्र के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार, गायक और अभिनेता स्वानंद किरकिरे अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके बाद पदातिक की अनुभा फतेहपुरिया द्वारा निर्देशित नाटक ‘कागज के गुब्बारे’ के मंचन के साथ झारखंड लिटरेरी मीट का समापन होगा.महोत्सव की निदेशिका मालविका बनर्जी ने बताया कि टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का 2023 संस्करण वास्तव में कई शैलियों और वक्ताओं का अद्भुत मिश्रण होगा. इसमें शुभा मुद्गल, ममता कालिया, महादेव टोप्पो, देवदत्त पटनायक और स्वानंद किरकिरे जैसे नामचीन लोग शिरकत करेंगे.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव की दिसंबर में बजेगी डुगडुगी, फरवरी तक नयी कमेटी लेगी प्रभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें