13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील झारखंड का लिटरेरी मीट आज से, जावेद अख्तर करेंगे उदघाटन

प्रभात खबर और टाटा स्टील लिटरेरी मीट का आयोजन शनिवार 10 दिसंबर को सुबह साढ़े 11 बजे से होगा. कार्यक्रम का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) करेंगे.

प्रभात खबर और टाटा स्टील लिटरेरी मीट का आयोजन 10 दिसंबर दिन शनिवार से रांची के आड्रे हाउस में होगा. जिसका समापन 11 दिसंबर को होगा. कार्यक्रम का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय लेखक जावेद अख्तर सुबह 11.30 बजे करेंगे. उनके साथ राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, चाणक्य चौधरी और प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी भी रहेंगे. जिसमें कई कार्यक्रम पेश होंगे.

10 दिसंबर को होंगे ये कार्यक्रम

11.30 बजे : उदघाटन जावेद अख्तर करेंगे. साथ में महुआ माजी, चाणक्य चौधरी और आशुतोष चतुर्वेदी भी रहेंगे.

12.00 बजे : शायरी का जादू : जावेद अख्तर से आशुतोष चतुर्वेदी की बातचीत.

01.00 बजे : चंद कविताएं : चंद्रमोहन किस्कू, अनुज लुगुन, ज्योति लकड़ा, मुंगेश्वर साहू.

2.30 बजे : 15 जजमेंट : सौरभ कृपाल और इंद्रजीत सिन्हा देश को दिशा देनेवाले जजमेंट पर विचार रखेंगे.

3.30 बजे : टेल्स ऑफ हजारीबाग : मालविका बनर्जी के सवालों का जवाब मिहिर वत्स देंगे.

4.30 बजे : मन्नु भंडारी की याद में : सुजाता के साथ सुधा अरोड़ा, पूनम सक्सेना, रचना यादव की बातचीत.

5.30 बजे : अनुवाद, ई-बुक और ऑडियो बुक : कुछ चुनौतियां, कई खुशियां : पूनम सक्सेना, यतीश कुमार और आरजे अरविंद हिंदी लिटरेचर पर विचार रखेंगे.

6.30 बजे : गीत गाता हूं मैं : पार्थिव धर और अनिरुद्ध भट्टाचार्य कार्यक्रम पेश करेंगे.

11 को होंगे ये कार्यक्रम

  • द फर्स्ट फ्रिंजेज : जोनाथन गिल हेरिस, जियानलुका रुबगोती के साथ मालविका बनर्जी चर्चा करेंगी

  • विल ओटीटी किल और रिवाइव द फीचर फिल्म : विनय पाठक व रजत कपूर के साथ अरविंद चर्चा करेंगे.

  • ट्राइबर एंड रीजनल फिल्म : निरंजन कुजूर, पुरुषोत्तम कुमार और अनुराग लुगुन परिचर्चा में शामिल होंगे.

  • द अनटोल्ड धौनी स्टोरी : अमित सिन्हा, शारदा उग्रा, जीत बनर्जी और बालाजी विट्ठल के साथ परिचर्चा.

  • कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए : अलका सरावगी के साथ यतीश कुमार चर्चा करेंगे.

  • दुनिया में औरत नॉवेल : अलका सरावगी और शारदा उग्रा के साथ विनय भूषण की चर्चा

  • रेत समाधि : गीतांजलि श्री और पूनम सक्सेना के साथ चर्चा.

  • अज्ञेय : अक्षय मुकुल और पूनम सक्सेना

  • नथिंग लाइक लियर : विनय पाठक एकल एक्ट प्रस्तुत करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें