Loading election data...

Ranchi News : टाटा स्टील नवंबर महीने में हाफ मैराथन करेगा आयोजित : मुकुल

Ranchi News : टाटा स्टील नवंबर माह में जमशेदपुर में हाफ मैराथन का आयोजन करेगा. यह बात टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी ने कही. वह डोरंडा स्थित सीआरइ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:29 AM

रांची . टाटा स्टील नवंबर माह में जमशेदपुर में हाफ मैराथन का आयोजन करेगा. यह बात टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी ने कही. वह डोरंडा स्थित सीआरइ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उनके साथ टाटा स्टील की हेड कम्युनिकेशन रुणा राजीव कुमार भी थीं. श्री चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील प्रत्येक वर्ष मैराथन का आयोजन करता है. पिछले वर्ष 1600 लोगों ने मैराथन में भाग लिया था. इस वर्ष भी ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है.

रांची में भी खेल की गतिविधि बढ़ायी जायेगी

श्री चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील के पास जमशेदपुर में खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर है. इसके पीछे वजह है कि जमशेद जी टाटा ने टाटा स्टील की स्थापना के समय ही योजना बनायी थी कि वहां खेल के लिए भी आधारभूत संरचना बने. पार्क बने. इसी सोच को लेकर कंपनी आगे बढ़ रही है. जमशेदपुर में तो आयोजन होता है. कंपनी रांची में भी खेल की गतिविधि बढ़ायेगी. इस योजना पर काम चल रहा है.

कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदान किये

श्री चौधरी ने बताया कि झारखंड में टाटा स्टील के पांच स्टेट ऑफ आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी हैं. जिनमें फुटबॉल एकेडमी, हॉकी एकेडमी, क्लाइंबिंग एकेडमी, आर्चरी व रोईंग एकेडमी हैं. वहीं 17 ट्रेनिंग सेंटर भी हैं, जिनमें क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टीटी व अन्य खेल के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. आर्चरी एकेडमी ने दीपिका कुमारी, पद्मश्री पूर्णिमा महतो, भजन कौर जैसे अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दिये हैं. इसका अलावा भी कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पर्वतारोही आदि दिये हैं. श्री चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता रहा है. 12 एवरेस्ट पर्वतारोही भी टाटा स्टील ने दिये हैं. पर्वतारोही का ट्रेनिंग सेंटर जमशेदपुर में है. इसे रांची में भी करने पर विचार किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version