14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटीसिलवे : रिटायर्ड रेंजर के परिवार को बंधक बना 40 लाख की डकैती, अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने 15 लाख नकद एवं जेवरात मिलाकर कुल 40 लाख की डकैती की एवं आसानी से फरार हो गए.

नामकुम, राजेश वर्मा. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने 15 लाख नकद एवं जेवरात मिलाकर कुल 40 लाख की डकैती की एवं आसानी से फरार हो गए. घटना बुधवार की रात 7:30 की बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस एवं फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल की आवश्यक छानबीन की है. साथ ही मामले में रेंजर ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पोते को दी मारने की धमकी

रेंजर की बहु नीता ने बताया कि बुधवार की शाम 7:30 बजे किचन में वह खाना बना रही थी. घर में उनकी सास सावित्री देवी एवं दो साल का बेटा था. अचानक तीन युवक किचन जबकि चार अन्य युवक सीढ़ी से नीचे उतरे. सभी के हाथ में पिस्तौल एवं चाकू था. पिस्तौल दिखाकर तीनों के हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया. युवकों ने नीता से कहा हल्ला करोगी तो गोली मार देंगे. फिर अपराधियों ने कहा कि रेंजर का कमरा कहां है, उसकी चाबी दो हम सिर्फ पैसा लेंगे तुम लोगों को कुछ नहीं करेंगे. चाबी नहीं होने की बात कही तो उनलोगों ने सावित्री देवी से चाबी मांगते हुए कहा कि नहीं दोगी तो पोता को मार देंगे एवं बहु का इज्जत लूट लेंगे. उन्होंने महिलाओं से छेड़खानी भी की. इसके बाद युवकों ने तीनों के मुंह पर प्लास्टिक टेप लगा कमरे में बंद कर दिया.

Also Read: कुड़मी समाज का आंदोलन जारी, झाड़ग्राम बना बंधक, 80 से अधिक ट्रेन रद्द, जिले में प्रवेश के रास्ते बंद

चार साल से रह रहा है परिवार

वहीं, रेंजर के अनुसार 2019 से आदर्श नगर में घर बनाकर पत्नी सावित्री देवी, बहु नीता देवी एवं दो साल के पोते के साथ रह रहे हैं. बेटा पटना एवं दोनों बेटी दिल्ली में रहते हैं. 2021 में सेवानिवृत्त हुए. बुधवार को कार चालक के साथ बेटी की शादी को लेकर हजारीबाग के चरही गए थे. जैसे ही वहां से 8:30 बजे घर लौटे और घर के मुख्य गेट से अंदर प्रवेश किया, वैसे ही चार अपराधियों ने उन्हें एवं चालक चंदन कुमार शर्मा को बंधक बनाकर सभी कमरे में रखें अलमीरा एवं बॉक्स पलंग की छानबीन कर पैसे एवं गहने इकठ्ठा किए. जाने के क्रम में पैसे एवं गहने लेकर पहले तीन युवक निकले. रात 11 बजे बाथरूम से आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एवं सभी को बाहर निकाला.

सभी पिस्तौल एवं चाकू से लैस थे

डकैती करने पहुंचे सभी अपराधियों के पास पिस्तौल एवं चाकू था. उनमें से दो का चेहरा खुला था जबकि पांच ने मास्क एवं रुमाल से चेहरा ढक रखा था.

तीन चार दिन से बाइक सवार घूमते थे

रेंजर की पत्नी ने बताया कि विगत तीन चार दिन से बाइक से दो युवक घर के आसपास आना जाना करते थे. संभवतः डकैती में उनकी भी संलिप्तता हो. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही केस का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें