Jharkhand News : आयकर विभाग ने इस कंपनी के 18 ठिकानों पर मारा छापा, 50 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी

इन कंपनियों के निदेशकों ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उनका काम सिर्फ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना है. इस ग्रुप ने 1548 एकड़ जमीन बुंडू मेें खरीदी है. जमीन के विक्रेताओं ने यह स्वीकार किया है कि इसमें से 25 प्रतिशत जमीन वनभूमि है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2021 8:50 AM

रांची : शाकंबरी बिल्डर्स ग्रुप के 18 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी में 50 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं. 50 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. तीन लॉकरों को सील किया गया है. 25 करोड़ रुपये से अधिक के असुरक्षित कर्ज और फर्जी शेयर कैपिटल के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही कंपनी द्वारा 300 एकड़ वन भूमि अपने नाम निबंधित कराये जाने के प्रमाण मिले हैं. इस ग्रुप ने आठ कागजी शेल कंपनियां बनायी है.

इन कंपनियों के निदेशकों ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उनका काम सिर्फ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना है. इस ग्रुप ने 1548 एकड़ जमीन बुंडू मेें खरीदी है. जमीन के विक्रेताओं ने यह स्वीकार किया है कि इसमें से 25 प्रतिशत जमीन वनभूमि है. कंपनी ने जमीन खरीद के दौरान ब्रोकरों को करोड़ों रुपये नकद भुगतान किया है.

छापामारी के बाद सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) द्वारा जारी विज्ञप्ति में इन तथ्यों की जानकारी दी गयी है. शाकंबरी ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने 28 जुलाई को छापेमारी शुरू की थी, जो 29 जुलाई को समाप्त हो गयी. छापामारी के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर छापामारी का दायरा बढ़ा कर कोलकाता कर दिया गया था. विभाग ने रांची और कोलकाता के कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा.

आयकर विभाग ने शाकंबरी ग्रुप को 1458 एकड़ जमीन बेचनेवाले माझी ग्रुप के ठिकानों पर भी छापा मारा. माझी ग्रुप ने यह स्वीकार किया कि जमीन की बिक्री बाजार मूल्य से काफी कम पर की गयी है. जांच के दौरान ग्रुप इसमें से 25 प्रतिशत जमीन के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज नहीं दे सके.

हालांकि यह स्वीकार किया कि शाकंबरी ग्रुप को बेची गयी जमीन में से 25 प्रतिशत जमीन वनभूमि है. इस ग्रुप ने अपना काला धन छिपाने के लिए कोलकाता की शेल कंपनियों का सहारा लिया. संबंधित शेल कंपनियां कागज पर ही चल रही है. उनकी कोई वास्तविक व्यापारिक गतिविधि नहीं है. शाकंबरी ग्रुप की ओर से आयकर में दाखिल किये गये दस्तावेज संदेहास्पद हैं. इनकी विस्तृत जांच की जा रही है.

  • शाकंबरी बिल्डर्स के रांची व कोलकाता के 20 ठिकानों

  • पर दो दिनों तक हुई छापामारी में मिले दस्तावेज

  • कंपनी ने 1548 एकड़ जमीन बुंडू में खरीदी, इनमें 300 एकड़ वन भूमि है

  • आठ शेल कंपनियों के माध्यम से होती थी हेरा-फेरी, निदेशकों ने भी स्वीकारा

  • 25 करोड़ से अधिक के असुरक्षित कर्ज व फर्जी शेयर कैपिटल के दस्तावेज मिले

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version