झारखंड में टीबी मुक्त भारत का 100 दिवसीय अभियान शुरू, जानें क्या है इसका उद्देश्य
रांची के सदर अस्पताल से टीबी मुक्त भारत का अभियान शुरू किया गया. अभियान की शुरुआत केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने किया.
रांची : टीबी मुक्त भारत का 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ शनिवार को सदर अस्पताल रांची के प्रांगण से किया गया. कार्यक्रम 18 मार्च 2025 तक चलेगा. इस अभियान के तहत राज्य के चार जिलों हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा और गुमला में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य नए रोगियों को सामने लाना, मृत्यु दर को कम करना और नए पाए गए टीबी मरीजों का इलाज करना है. इस अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि टीबी के मरीजों को निक्षय पोषाहार उपलब्ध कराएं. इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. झारखंड की सभी सामाजिक संस्थाओं को इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, तभी हम सभी मिलकर देश से टीबी का उन्मूलन कर सकेंगे.
विघानसभा के विधायक सीपी सिंह ने क्या कहा
टीबी मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ होने पर रांची विधानसभा के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भारत सरकार टीबी को देशभर से समाप्त करने की दिशा में प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तभी इस दिशा में सार्थक उपलब्धि मिल सकेगी. कार्यरक्रम में केंद्र सरकार की संयुक्त निदेशक, डॉ छवि जोशी पंत ने कहा की इस अभियान के लिए देशभर के 33 राज्यों तथा केन्द्रशाषित प्रदेशों के 347 जिलों को चुना गया है, जहां विस्तृत रूप से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के चार जिलों में आज यह प्रोग्राम लॉन्च किया जा रहा है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नए रोगियों को सामने लाना, मृत्यु दर को कम करना और नए पाये गये टीबी मरीजों का इलाज करना है. डॉ पंत ने बताया कि टीबी मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान को सफल बनाने के लिए एक माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसके अनुसार निक्षय वाहन चिन्हित जिलों के गांवों, कस्बों में घूम.घूम कर लोगों की जांच करेगी और जागरूकता फैलाएगी. उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है, इसलिए आप सभी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोगों को जांच करवाने के लिए प्रेरित करें.
राज्य मंत्री संजय सेठ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कार्यक्रम के अंत में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रामगढ़ जिला के लिए रवाना किया. वाहन में टीबी स्क्रीनिंग और जांच के लिए एक्स-रे की सुविधा प्रदान की गयी है. वाहन के माध्यम से लोगों को जांच के लिए जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सी.के. शाही निदेशक प्रमुख, स्वस्थ्य सेवाएं, डॉ बी.के. सिंह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन, रांची समेत कई स्वास्थ्य कमी व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पोषण सखी दीदियां, सीएम हाउस में किया अभिनंदन