नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला में गुरुनानक स्कूल की शिक्षिका हुई शामिल
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला में गुरुनानक स्कूल की शिक्षिका हुई शामिल
रांची : गुरुनानक स्कूल के छह शिक्षक नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जागरण अभियान में शामिल हुए. ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल के अलावा अन्य शिक्षाविद भी शामिल हुए़ इस कार्यशाला में शामिल गुरुनानक स्कूल की शिक्षिका सोनिया कौर ने बताया कि नयी शिक्षा नीति में कई खुबियां हैं.
इस शिक्षा नीति से बच्चों को अपने मातृभाषा में पढ़ने का मौका मिलेगा. बच्चे स्वेच्छा से विषय का चुनाव कर सकेंगे. कक्षा छह से ही ट्रेनिंग, इनोवेशन आदि की जानकारी मिलेगी.
सोनिया कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देना जरूरी है. शिक्षक बच्चों की जिज्ञासा को शांत करें. इस कार्यक्रम में ज्योति सिंह, ज्योति सिन्हा, सुखप्रीत कौर, रबनीत कौर व रेशमा रेहमान शामिल थीं.
Post by : Pritish Sahay