17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teachers Day 2022: झारखंड के ये शिक्षक आज दिल्ली से लेकर रांची तक होंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड के कई भी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. जिनमें से एक हैं शिप्रा. जिन्हें नयी दिल्ली में भी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा भी कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें रांची में भी सम्मानित किया जाएगा.

रांची: शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को दिल्ली से लेकर रांची तक शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन हाइस्कूल की शिप्रा को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी. देश भर से कुल 46 शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें दो शिक्षक विशेष वर्ग के हैं. शिप्रा का चयन इनोवेटिव टीचिंग के लिए किया गया है.

छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में शिप्रा लगातार अपने स्तर से कार्य करती रही हैं. ज्ञात हो कि शिप्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा नेहा सरदार के स्मार्ट विलेज मॉडल ने विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर पुरस्कार जीता था.

रांची के इन शिक्षकों का चयन

रांची जिला के एक शिक्षक का जिला व दो का अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारेडीह इटकी के शिक्षक विजय बहादुर सिंह को जिला स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिस्का ओरमांझी के शिक्षक धनंजय कुमार सिंह व राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय राहे के तेज प्रताप अखौरी का चयन अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है.

तीन शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार

राज्य के तीन शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन एमडीआइ भवन धुर्वा में किया जायेगा. शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सम्मानित करेंगे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु (चतरा) के बिनेश्वर कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी की आशा रानी व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग (अनगड़ा) के अवनींद्र कुमार सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

इसके अलावा जिलों में जिला, अनुमंडल व प्रखंडस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य के 24 शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है.

आज रांची विवि में गुरु वंदन पर्व, सम्मानित होंगे पूर्व शिक्षक

रांची विश्वविद्यालय में सोमवार को गुरुओं के सम्मान के लिए ‘गुरु वंदन पर्व’ का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया जा रहा है. इसमें 31 सितंबर 2021 से लेकर अब तक सेवानिवृत्त हो चुके लगभग 42 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. गुरु वंदन कार्यक्रम दोपहर एक बजे से दो बजे तक आयोजित किया जायेगा. इसमें गुरु वंदना के साथ ग्रुप डांस भी होगा. इससे पहले दिन के 11:00 बजे से आयोजन स्थल पर शिक्षकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें