Teachers Day 2022: शिक्षक ऐसे भी…जो खुद हैं छात्र, जरूरतमंद बच्चों के जीवन में ला रहे शिक्षा का उजियारा

Teachers Day 2022 पर जानिए ऐसे शिक्षकों की कहानी जो खुद छात्र हैं. जी हां निफ्ट (National Institute of Foundry and Forge Technology) अब National Institute of Advanced Manufacturing Technology के छात्रों का ग्रुप कर्तव्य जो असल मायने में गरीब, जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा की रोशनी भर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 6:39 PM

शिक्षक ऐसे भी... जो खुद भी हैं छात्र, जरूरतमंद बच्चों के जीवन में भर रहे शिक्षा का उजियारा

Teachers Day 2022: निफ्ट रांची के इंजीनियरिंग के छात्रों का ग्रुप कर्तव्य अपने सामाजिक कर्तव्य को असल मायने में निभा रहा है. यह ग्रुप वैसे बच्चों के जीवन में शिक्षा की रोशनी भर रहा है, जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उनकी पारिवारिक स्थिति बेहद कमजोर है जिसके कारण उनकी पढ़ाई करने की राह में बाधा आ रही थी. जानें कर्तव्य ग्रुप की मदद से ऐसे बच्चों की अंधरे से उजाले की ओर बढ़ने की पूरी कहानी. देखें पूरा वीडियो…

Next Article

Exit mobile version