Ranchi News: शिक्षकों ने कक्षा प्रबंधन की तकनीक सीखी
Ranchi News : जेवीएम श्यामली में क्लासरूम मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमें 140 शिक्षकों ने भाग लिया.
रांची. जेवीएम श्यामली में क्लासरूम मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमें 140 शिक्षकों ने भाग लिया. इसका आयोजन रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में इनहाउस ट्रेनिंग के तहत किया गया. रिसोर्स पर्सन के रूप में फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा और एसआर डीएवी की एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर स्वाति डे शामिल थीं. रिसोर्स पर्सन ने चार मॉड्यूल में कक्षा में आनेवाली समस्याओं को हल करने का गुर सिखाया और बताया कि किस प्रकार नियम व प्रक्रिया के तहत शिक्षण को सकारात्मक और प्रभावी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षण में तकनीक संतुलन लाती है और छात्र रुचि लेकर जल्दी सीखते हैं.
कक्षा प्रबंधन की जानकारी दी गयी
शिक्षकों को ऑडियो, वीडियो, एक्टिविटी और संवादात्मक शैली में कंटेंट मैनेजमेंट, कंडक्ट मैंनेजमेंट, कक्षा प्रबंधन की अवधारणा, सिद्धांत व तत्व तथा समय, व्यवहार व विषय वस्तु प्रबंधन की जानकारी दी गयी. प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि विद्यालय में एक शिक्षक को बहुत सारा कार्य करना पड़ता है. उसे अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से संपादन करने के लिए कक्षा प्रबंधन में सक्षम होना आवश्यक है. इस अवसर पर बीएस झा, संजय कुमार, एलएन पटनायक, शशांक कुमार सिन्हा और डॉ मोती प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है