Ranchi News : शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते : बादल राज
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान सह विदाई समारोह
रांची. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीएमपी डोरंडा में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. क्योंकि वे हमेशा समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं. समाज भी शिक्षकों के सम्मान के लिए आगे आये ताकि शिक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी का सहयोग प्राप्त हो सके. डीएसइ ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकारी विद्यालयों के प्रति उत्पन्न भ्रांति दूर हो एवं सभी के प्रयास से सरकारी विद्यालयों में बेहतर पठन-पाठन सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह में शेखर कुमार झा, अमीन अहमद, रणधीर कुमार सिंह, लीलावती बड़ाइक, लक्ष्मी सिंह, साजिद इकबाल, इंदु भूषण प्रसाद, मो मोहिबुल्ला, निर्मल कुमार पांडेय, कुसुम कुमारी, दिनेश प्रसाद केशरी, रिजवाना खातून, साकिर करीम, निशि अर्पिता लकड़ा, सुषमा सिंह, विंध्याकर दुबे, मो फखरूद्दीन, नीलू एक्का, रोमा रानी, लुइसा बाड़ा, बीनू विनीता, विनय कुमार, अनिमा इलिसबा पन्ना, वंदना, नूतन शांति बाला गुड़िया, लिली सोरेंग, नीला कुमारी, सुषमा कुमारी ओझा, सीमा कुमारी तिर्की, ममता कुमारी झा, वत्सला मिश्रा, रीता देवी, उर्सिला कोनगाड़ी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है