स्कूल में जिन विषयों के थे शिक्षक, उन्हीं विषयों के नये टीचर भी भेज दिये, प्रधानाध्यापक ने डीइओ को लिखा पत्र
राजकीय उच्च विद्यालय बजरा में गणित में एक शिक्षक का पद स्वीकृत है, पर वहां दो शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है. किसान प्लस टू उच्च विद्यालय चान्हो में पहले से ही इतिहास विषय में शिक्षक थे, इसके बाद भी वहां उक्त विषय में शिक्षक का पदस्थापन कर दिया गया है.
झारखंड के हाइस्कूलों में 3469 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. इनमें से 279 शिक्षक रांची में नियुक्त किये गये हैं. इन शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापित कर दिया गया है. शिक्षकों के पदस्थापन में विसंगति का मामला समाने आया है. कुछ स्कूलों में उन विषयों में भी शिक्षकों का पदस्थापित कर दिया गया है, जिन विषयों में उक्त विद्यालयों में पहले से शिक्षक पदस्थापित थे. इस संबंध में कुछ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भेजा गया है.
राजकीय उच्च विद्यालय बजरा में गणित में एक शिक्षक का पद स्वीकृत है, पर वहां दो शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है. किसान प्लस टू उच्च विद्यालय चान्हो में पहले से ही इतिहास विषय में शिक्षक थे, इसके बाद भी वहां उक्त विषय में शिक्षक का पदस्थापन कर दिया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय असरो बेड़ो में खेल शिक्षक पहले से नियुक्त थे, बावजूद इसी विषय के एक और शिक्षक पदस्थापित कर दिये गये हैं.
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिल्ली व राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय सोनाहातू में इतिहास/नागरिक शास्त्र में दो-दो शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है. भवानी शंकर प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगांव में इतिहास विषय के शिक्षक पहले से हैं, फिर भी दो शिक्षकों का पदस्थापन विद्यालय में किया गया है.
Also Read: झारखंड में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर नियुक्ति के नाम पर 30-30 हजार वसूली, सीइओ ने लिये पैसे
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसमें सुधार की मांग की है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय ने कहा कि इस तरह की विसंगति और विद्यालयों में है. संघ ने फिर से शिक्षकों का पदस्थापन करने की मांग की है.
Also Read: झारखंड में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर नियुक्ति के नाम पर 30-30 हजार वसूली, सीइओ ने लिये पैसे