Ranchi News : रांची विवि : तीन बीएड कॉलेज के 44 शिक्षकों को नहीं मिला सेवा विस्तार

Ranchi News :रांची विवि अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज तथा केओ कॉलेज गुमला में कार्यरत 44 शिक्षकों को अब तक सेवा विस्तार नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 12:44 AM
an image

रांची. रांची विवि अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज तथा केओ कॉलेज गुमला में कार्यरत 44 शिक्षकों को अब तक सेवा विस्तार नहीं मिला है. इनका अनुबंध अगस्त में ही समाप्त हो गया है. सेवा विस्तार नहीं मिलने से इन शिक्षकों का अगस्त माह का मानदेय भी फंस गया है. रांची वीमेंस कॉलेज और डोरंडा कॉलेज में 15-15 तथा केओ कॉलेज गुमला में 14 शिक्षक कार्यरत हैं. इनका अनुबंध 11-11 माह के लिए होता है. इन अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र के विद्यार्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है.

शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की

विवि प्रशासन ने जुलाई 2024 में अधिसूचना जारी कर इन शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि भी कर दी है. इसके तहत रांची वीमेंस कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को प्रतिमाह 48300 रुपये मानदेय बढ़ा कर 50 हजार रुपये, डोरंडा कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को प्रतिमाह 48300 रुपये को बढ़ा कर 50 हजार रुपये तथा केओ कॉलेज गुमला के शिक्षकों को प्रति माह 45685 रुपये बढ़ा कर 50 हजार रुपये प्रति माह किया गया है. सेवा विस्तार नहीं होने से इन शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने कहा है कि अनुबंध रिन्युअल करने की प्रक्रिया चल रहा है. तकनीकी कारणों से यह रुका हुआ है. विवि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version