एक सितंबर को डीइओ करेंगे बैठक, शिक्षकों की समस्याओं का निकलेगा रास्ता

रांची में शिक्षक संगठनों की डीइओ के साथ एक सितंबर को बैठक होगी. इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया जायेगा. इसके साथ ही मिल्लत कॉलोनी में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 42 विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 10:36 AM

Ranchi news: रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कमला सिंह एक सितंबर को शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक डीइओ कार्यालय में तीन बजे से होगी, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया जायेगा. इसमें झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, प्लस टू शिक्षक संघ, अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

मिल्लत कॉलोनी में पुस्तकालय का उद्घाटन

रांची के कांके स्थित मिल्लत कॉलोनी में एकता वेलफेयर सोसाइटी के पुस्तकालय का उद्घाटन सीआइपी के निदेशक डॉ बासुदेव दास ने किया. मौके पर 10वीं और 12वीं में विभिन्न बोर्ड से उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 42 विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया. डॉ दास ने कहा कि बच्चों में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है. मौके पर कांके के बीडीओ सिलवंत भट्ट, सीओ दिवाकर द्विवेदी, थाना प्रभारी ब्रज कुमार भी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान ने की.

रांची विश्वविद्यालय में एडमिशन अलर्ट

  • रांची विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स में बीए में नामांकन प्रक्रिया जारी है.

  • इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट में एमए में नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया है.

  • और एसएस मेमोरियल कॉलेज में तीन वर्षीय बीबीए ऑनर्स में नामांकन प्रक्रिया जारी है.

सरकारी स्कूलों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी 30 को

रांची के सरकारी स्कूलों में गणेश चतुर्थी/हरितालिका तीज की छुट्टी अब 30 अगस्त को होगी. पूर्व में 31 अगस्त को छुट्टी निर्धारित थी. इस संबंध में रांची डीइओ कार्यालय ने पत्र जारी कर दिया है. पत्र में कहा गया है कि शिक्षक संघ के अनुरोध पर अवकाश की तिथि में बदलाव किया गया है. 31 अगस्त को विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति होगा. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव व झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक यशवंत विजय ने इसके लिए डीइओ के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version