ऑनलाइन मांग रख रहा शिक्षक संघ, हो रहा समाधान
शिक्षक नेता लॉकडाउन में भी शिक्षकों की समस्याओं को विभाग के समक्ष रख रहे हैं. शिक्षक व्हाट्सएप व इमेल के माध्यम से संघ को अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हैं. संघ के नेता शिक्षकों की समस्याओं को ऑनलाइन अफसरों के समक्ष रख रहे हैं.
रांची : शिक्षक नेता लॉकडाउन में भी शिक्षकों की समस्याओं को विभाग के समक्ष रख रहे हैं. शिक्षक व्हाट्सएप व इमेल के माध्यम से संघ को अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हैं. संघ के नेता शिक्षकों की समस्याओं को ऑनलाइन अफसरों के समक्ष रख रहे हैं. विभाग के अधिकारी समस्याओं के समाधान भी कर रहे हैं.प्रोफाइल अपडेट करने की तिथि बढ़ीअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों की कई समस्याओं की जानकारी सचिव व निदेशक को दी. इसका समाधान भी हुआ.
शिक्षकों के प्रोफाइल अपडेट करने की तिथि बढ़ाने की मांग की गयी थी. परियोजना की ओर से तिथि में बढ़ायी गयी. लॉकडाउन में मध्याह्न भोजन के चावल वितरण में हो रही परेशानी की जानकारी मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक को दी गयी थी.परिजन के चेक में नाम गलत, सुधार के लिए भेजा एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संजय दूबे ने बताया कि पारा शिक्षकों की समस्याओं से सरकार को अवगत करा रहे हैं. आंदोलन के दौरान जिन पारा शिक्षकों का निधन हुआ था, उनके परिजनों को एक लाख का चेक दिया गया था.
रामगढ़ के पारा शिक्षक के परिजन को दिये गये चेक में नाम गलत है. इस कारण राशि नहीं मिली. इसकी जानकारी शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी को दी गयी है. इसमें जल्द सुधार का आश्वासन दिया गया है.प्लस टू शिक्षकों के वेतन का हुआ आवंटन झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने लॉकडाउन के दौरान के योजना मद के शिक्षकों के वेतन का मामला शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया. शिक्षा मंत्री को व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षकों के वेतन का आवंटन हुआ. शिक्षक संघ की आेर सेशिक्षकों को करोना से बचाव लेकर किये जा रहे कार्यों में प्रतिनियुक्ति का मामला उठाया गया था. इसमें शिक्षकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने की बात कही गयी थी.