Ranchi Education News : छात्रों की उपस्थिति व परीक्षाफल पर शिक्षकों को मिलेगी रैकिंग

Ranchi Education News :सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के प्रदर्शन का अब नियमित आकलन होगा. साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति का अनुश्रवण शिक्षकों द्वारा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:31 AM

रांची. सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के प्रदर्शन का अब नियमित आकलन होगा. साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति का अनुश्रवण शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. विद्यार्थियों की उपस्थिति और परीक्षाफल के आधार पर शिक्षकों की भी रैंकिग विभागीय स्तर पर की जायेगी. जिससे शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो सके. इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने निर्देश जारी किया है.

पांच जिलों में कुल 17 सीएम उत्कृष्ट विद्यालय

बताया गया कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांचों जिलों में कुल 17 सीएम उत्कृष्ट विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में सभी प्रकार की सुविधाएं सरकार के स्तर से दी जा रही हैं. आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से कहा है कि विभाग का फोकस परीक्षाफल पर होना चाहिए. बच्चों की उपस्थिति और परीक्षाफल के आधार पर शिक्षकों के प्रदर्शन का नियमित आकलन करना चाहिए. तभी शिक्षक भी बेहतर करने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे और विद्यार्थियों पर भी विद्यालय में नियमित उपस्थिति को लेकर दबाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version