Loading election data...

अब गर्मी छुट्टी में कॉपी नहीं जांचेंगे शिक्षक, JCERT ने पूर्व आदेश को लिया वापस

राज्य के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को अब गर्मी की छुट्टी में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करना होगा. जेसीइआरटी ने अपने पूर्व के आदेश में बदलाव किया है. शिक्षक संगठनों ने निर्णय का स्वागत किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2023 8:03 AM

Copy Check in Summer Vacation: राज्य के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को अब गर्मी की छुट्टी में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करना होगा. जेसीइआरटी ने अपने पूर्व के आदेश में बदलाव किया है. इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है. जेसीइआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा है कि जिन जिलों में 15 मई से तीन जून तक गर्मी की छुट्टी है वहां अब दस जून तक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पूरा होगा. जिन जिलों में गर्मी की छुट्टी 19 मई या उसके बाद से शुरू हो रही है उन जिलों में छुट्टी शुरू होने के पूर्व उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन पूरा करने को कहा गया है.

10 जून तक स्कूलों में रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 12 जून को प्रकाशित किया जायेगा. रिजल्ट प्रकाशन के दिन विद्यालयों में संगोष्ठी आयोजित करने व अभिभावकों को बुलाने को कहा गया है. स्कूलों को जेसीइआरटी द्वारा उपलब्ध कराये गये फॉर्मेट के अनुसार विद्यार्थियों का विषयवार रिजल्ट अपने संकुल साधन सेवी के पास जमा करने को कहा गया है. संकुल साधन सेवी 20 जून तक इसे ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करेंगे. 20 जून तक इसकी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. 21 से 27 जून तक प्रखंड स्तर पर व 28 से 30 जून तक जिला स्तर पर रिजल्ट अपलोड किया जायेगा.

शिक्षक संगठनों ने निर्णय का किया स्वागत

शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टी में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का विरोध किया था. इस संबंध में संघ के प्रतिनिधियों ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक से मुलाकात भी की थी. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के महासचिव बलजीत सिंह, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के विजय बहादुर सिंह, एकीकृत सहायक अध्यापक मोर्चा के संजय दूबे ने निर्णय में बदलाव का स्वागत किया है.

Also Read: गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांचने करने का शिक्षक संगठनों ने किया विरोध, वापस हो सकता है निर्णय?

Next Article

Exit mobile version