Ranchi News : पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने के लिए 30 इंस्पेक्टरों की टीम गठित

अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में आज दी जायेगी सभी इंस्पेक्टर को ट्रेनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:28 AM
an image

रांची.

राज्य में दुर्घटना से संबंधित केस में पीड़ित पक्ष के मुआवजा के दावे का समय पर निबटारा करने के लिए 38 इंस्पेक्टरों का चयन किया गया है. इसमें धनबाद जिला से राजेश कुमार, उदय प्रसाद गुप्ता, रांची से दीपिका प्रसाद, सतीश कुमार, जमशेदपुर से भूषण कुमार, मो कुदूस, गढ़वा से राजीव कुमार वीर, रतन कुमार सिंह, हजारीबाग से जगलाल मुंडा, गुमला से प्रमोद कुमार, सिमडेगा से भिखारी राम, चाईबासा से वासुदेव मुंडा, कोडरमा से विनोद कुमार, लातेहार से दुलड चौड़े, खूंटी से फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, पलामू से सुरेश मंडल, साहिबगंज से श्यामलाल हांसदा, गिरिडीह से दुगन टोपनो, सीटीसी मुसाबनी से आनंद कुमार झा, विशेष शाखा से विनोद उरांव, एसीबी से गुलाम शाहिद अंसारी, गोड्डा से सोनी प्रताप, सरायकेला-खरसावां से नीतिन कुमार सिंह, जामताड़ा से रवींद्र नाथ यादव, चतरा से सनोज कुमार चौधरी, रामगढ़ से अयज कुमार साहू, दुमका से नंद किशोर प्रसाद, पाकुड़ से अनिल कुमार गुप्ता, रेल धनबाद से बाबू वंशी साव, लोहरदगा से संदीप रंजन, आइटीएस से शकुंतला नाग, जेएपीटीसी पदमा से कृष्ण कांत पंडा, जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट से अजय कुमार, देवघर से हरदियुस टोप्पो और बोकारो से पिंकू कुमार यादव के नाम शामिल हैं. इन सभी इंस्पेक्टरों को सोमवार को 10 बजे से होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में दुर्घटना के केस में पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version