चेन्नई में आयोजित प्रतियोगिता में BIT मेसरा की टीम ने दिखायी प्रतिभा, तेवस 2.0 को मिला प्रथम स्थान

बीआइटी मेसरा की टीम की ओर से निर्मित रिमोट कंट्रोल एयरोप्लेन तेवस 2.0 एयरोडायनेमिक एनालिसिस में प्रथम रहा. चेन्नई में आयोजित एयरो डिजाइन चैलेंज में सफलता मिली है. टीम को बेस्ट एयरोडायनेमिक एनालिसिस (कंप्यूटेशनल फ्ल्यूइड डिजाइन- सीएफडी) के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2022 9:24 AM

Ranchi news: बीआइटी मेसरा की टीम की ओर से निर्मित रिमोट कंट्रोल एयरोप्लेन तेवस 2.0 एयरोडायनेमिक एनालिसिस में प्रथम रहा. चेन्नई में आयोजित एयरो डिजाइन चैलेंज में सफलता मिली है. टीम को बेस्ट एयरोडायनेमिक एनालिसिस (कंप्यूटेशनल फ्ल्यूइड डिजाइन- सीएफडी) के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. कैश प्राइज 10 हजार रुपये मिला. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई में माइक्रो क्लास साइ इंडिया साउदेन सेक्शन की प्रतियोगिता एक से तीन सितंबर तक हुई. टीम कैप्टन सौम्य गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तेवस 2.0 तैयार किया गया था. वहां टीम ने विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया.

एक किलोग्राम का आरसीए किया तैयार

सौम्य ने बताया कि आरसीए की तैयारी अप्रैल माह से शुरू कर दी थी. इसके लिए चेन्नई में आयोजित एयरोमॉल्डिंग कार्यशाला में शामिल होकर जानकारी ली. इसके बाद रूल के तहत प्रतिभागी टीम को आरसीए तैयार करना था. टीम ने फैकल्टी मेंटॉर डॉ प्रियांक कुमार के मार्गदर्शन पर एआइसीटीइ आइडिया लैब में आरसीए को तैयार किया. रूलबुक के तहत आरसीए को 1.5 किलोग्राम या इससे कम वजन का बनाना था. टीम ने प्रोपाइलर हैंड लांच आरसीए को एक किलोग्राम का तैयार किया.

Also Read: Jharkhand: संताल परगना में लक्ष्य का 50% ही पूरा हो पाया शहरी पीएम आवास

टीम की एकजुटता से मिली सफलता

सौम्य ने बताया कि टीम तेवस ने आरसीए के ढांचे, क्षमता और सीएफडी पर विशेष काम किया. टीम में मेकैनिकल, सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के सात विद्यार्थी एकजुट हुए. तृतीय और चतुर्थ वर्ष के शुभम मिश्रा, शुभम शशांक, अनुज सिंह, अनुराग पाठक, प्रभन झा और आकाश ने मिलकर लगातार आरसीए पर काम कर डेढ़ माह में तेवस 2.0 के प्रैक्टिकल मॉडल को तैयार कर लिया. साथ ही प्रतियोगिता के विभिन्न चार चरण – टेक्निकल इंस्पेक्शन, प्लेन कंट्रोल, डिजाइन रिप्रेजेंटेशन और डिजाइन रिपोर्ट में खुद को बेहतर साबित किया .

Next Article

Exit mobile version