रांची. बीएयू अंतर्गत वेटनरी कॉलेज स्थित बर्ड फ्लू के लक्षण पाये गये पॉल्ट्री फॉर्म में सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम पहुंची. डॉक्टरों ने आवश्यक जांच के बाद फॉर्म में काम कर रही दो महिला कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल लिये व दोनों महिला को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया. टीम ने विवि प्रशासन से भी आवश्यक जानकारी ली और दोनों महिलाओं को आइसोलेशन में रखे जाने की जानकारी दी. इधर पूरे परिसर में शनिवार को भी दवा का छिड़काव किया गया. साथ ही मुर्गियों व बटेर के बैठने के लिए उपयोग में लाये गये सामान को जला कर नष्ट कर दिया गया. बाह्य व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है.
एलआरएस की टीम भी जांच करने पहुंची
इस बीच रविवार को एलआरएस की टीम भी फॉर्म में जांच करने पहुंचेगी. आवश्यक जांच के बाद ही कलिंग करने का निर्णय लिया जायेगा. फॉर्म में फिलहाल 35 चाइनीज मुर्गी (गिनी पाउल) हैं. जबकि 150 से अधिक बटेर हैं. एलआरएस टीम के निर्देश के आलोक में ही पूरे फॉर्म को खाली कराया जायेगा. दूसरी तरफ वेटनरी कॉलेज के मुख्य पॉल्ट्री फॉर्म में रखे गये लगभग दो हजार मुर्गी व मुर्गे को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है. अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है. साथ ही विवि व वेटनरी कॉलेज अधिकारियों की टीम पूरी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है