बर्ड फ्लू से निबटने के उपाय से केंद्रीय टीम संतुष्ट दिखी

केंद्रीय टीम के सदस्यों ने डीसी के साथ बैठक की. डीसी ने टीम को बताया कि प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू के प्रसार की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:07 AM

रांची. बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर केंद्रीय टीम के सदस्यों ने शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा के साथ बैठक की. डीसी ने टीम को बताया कि प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू के प्रसार पर रोकथाम के लिए एक्शन प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है. इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनायी गयी है. टीम संक्रमित क्षेत्र के एक से 10 किलोमीटर के दायरे में कुक्कुट को मारकर डिस्पोज कर रही है. वहीं, संबंधित क्षेत्र को संक्रमण मुक्त भी किया जा रहा है. स्थल निरीक्षण करने के बाद प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए की गयी तैयारी से केंद्रीय टीम संतुष्ट दिखी. डीसी ने यह भी बताया कि संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में टीम द्वारा चिकन, अंडा की दुकान और आसपास के क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की उपलब्धता की भी जांच की जा रही है. वहीं, लोगों को भी विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मुर्गा, मुर्गी और अंडा की खरीद-बिक्री और परिवहन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version